भाजपा विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ऐच्छिक कोष से निर्माणाधीन कलामंच के निर्माण में लूट खसोट

भाजपा विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ऐच्छिक कोष से निर्माणाधीन कलामंच के निर्माण में लूट खसोट
निष्पक्ष जाँच अगर नही की गई तो कराई जायगी प्राथमिकी-शितलाम्बर

जेटी न्यूज मधुबनी।

प्रो शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी सह महासचिव मैथिल समाज रहिका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि माननीय विधान पार्षद श्री सुमन कुमार महासेठ जी के ऐच्छिक कोष से मध्यविद्यालय रहिका के ग्रांउण्ड में कलामंच निर्माण में ठीकेदार के द्वारा प्राक्कलन का घोर उल्लंघन कर लगभग तीन दशकों पुराना ईंट का प्रयोग कर निर्माण किया गया है एवं प्राक्कलन के अनुसार लोहा एवं अन्य समानों का प्रयोग नही किया जारहा है। इस सम्बंध में महासचिव प्रो शीतलाम्बर झा ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर इसकी सम्पूर्ण निर्माण की जांच कराने की मांग किया है और दोषी ठीकेदार पर कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

अपने आवेदन में प्रो झा ने कहा है कि इस कलामंच से देश एवं प्रदेश के राजनेताओं का सम्बोधन बराबर होता रहा है,साथ ही इसी मंच से मैथिल समाज रहिका द्वारा प्रत्येक वर्ष मिथिला विभूति पर्व समारोह में भी प्रयोग किया जाता है,जिसमे देश,विदेश के नामचीन हस्तियों भाग लेतें रहें है,इसकी गुणवत्ता ठीक नही होने के कारण यह कलामंच कमजोर गया है,पुराने ईंट के प्रयोग से इसकी मजबूती पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। प्रो झा ने कहा है इसकी सही से जांच नही की गई और कार्रवाई नही हुई तो तीन दिन के अंदर ठीकेदार पर स्थानीय पुलिस थाना में मैथिल समाज रहिका एफ आई आर दर्ज कराएगी और करवाई करने की मांग करेगी।

Related Articles

Back to top button