प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस केव रुप मनाई गई।

प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस केव रुप मनाई गई।
जे टी न्यूज़, बेगूसराय

काँग्रेस भवन तेघडा़ में प्रखंड काँग्रेस कमिटि तेघडा़ के आलोक में आयरन लेडी भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री विश्व नेत्री भारतरत्न इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस केव रुप में तथा भारतीय एकता का प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार लौहपुरुष भारत के प्रथम गृहमंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने की। उक्त मौके पर देश के महान विभूतियों के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पण कर उनके महान कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलकर फासीवादी ताकतों को देश से उखाड़ फेंकने की शपथ कार्यकर्ताओं ने लिया। अपने संबोधन में महेन्द्र कुमार ने कहा कि आज देश को पुंजीपतियों के हाथों गुलाम बनाने की साजिश रचा जा रहा है । और ऐसे समय में हम सभी का दायित्व है कि आपसी एकता बनाते हुए संप्रदायिक ताकतों का डटकर मुकाबला करें। जिला महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार थे तो इंदिरा गाँधी देश की एकता और अखण्डता के लिए अपनी शहादत दी । मौके पर रवि रंजन सिंह रंधीर मिश्रा जीवेश सिह राजेश कुमार श्रवण रामवावू साह अताउर रहमान उमाशंकर सिंह चरितर सिंह राजू सिंह गंगाराम पासवान रौशन कुमार सरोज कुमार पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button