*पुर्व लोक सभा उम्मीदवार ने बढते अपराध पर मुख्य मंत्री नितिश कुमार के बयान पर निशाना साधा। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर।*
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तिपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के भुसवर डिह में अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बेगूसराय के पुर्व लोक सभा उम्मीदवार डाँ० शंभू कुमार ने बढते अपराध पर मुख्य मंत्री नितिश कुमार के बयान को बचकाना बयान बताते हुए कहा की एक तरफ राज्य की जनता बाढ़ की त्रासदी से त्राहिमाम हो रही है। वहीँ अपराध चरम सिमा पर है और ऐसे में माननीय मुख्य मंत्री महोदय का बयान निंदनीय है।
जिसमे कोई फिल्म देखते है तो कोई अपराधियो पर नकेल कसने के बदले उकसाने बाला बयान देकर खुश हो रहे है, जिस पर एतराज करता हुँ। उन्होंने एक प्रश्न के जबाव में कहा की शिक्षकों को जिस शर्त पर नियुक्ति की गई थी उन शर्तो का पहले सरकार ने ही उल्लंघन किया है। वहीँ चुनाव के समय वेतन वृद्धी की बात करते है, शिक्षक अगर लोकतांत्रिक तरिके से अपनी बात रख रहें थे तो उन निहत्थो पर लाठी चलवाना लोकतंत्र की हत्या है।जनसंख्या वृद्धी आज एक विकराल समस्या हैं।
जिस पर शिघ्र कानून बनना चाहिए, वृद्धी का कारन अशिक्षा एव गरिबी है। बिहार सरकार भी हरियाणा के तर्ज पर वृद्धावस्था की राशी करें।वहीँ कृषी को मनरेगा से जोरे, बेरोजगार युवाओं को मनरेगा के तहत रोजगार या तिन हजार गुजारा भत्ता दे, घरेलू महिलाओं को दो हजार का महिना पेंशन दें, किसानो को आधी किमत पर खाद्य एवं बीज दें, इत्यादि मांग उन्होंने किया।