जिला के एक युवक से साइबर अपराधियों ने की एक लाख की ठगी।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

जिला के एक युवक, जो शिकारपुर थाना केहूनिया रोआरी गांव निवासी, इंद्रजीत शाह अपनी पत्नी के इलाज कराने हेतु मुजफ्फरपुर गए थे, उनके बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने ₹1 लाख की निकासी कर ली है, इस संबंध में पीड़ित ने बरहमपुर थाना, मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस को दीये जानकारी में उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने बेतिया से मुजफ्फरपुर आए हुए थे, वहां पर इलाज में रुपया कम पड़ने पर अपना एटीएम कार्ड दे दिया, हॉस्पिटल के अंदर एक छोटा वाला एटीएम मशीन था, कार्ड को मशीन में डाला गया, इस दौरान मशीन वाले गार्ड ने बोला कि पैसा नहीं निकल पा रहा है,

उसके बाद इंद्रजीत साह ने दूसरी जगह से आधार कार्ड से रुपया निकासी कर ली ,छानबीन के दौरान पता चला कि चोरों ने उनके बैंक खाते से दो बार ने ₹20 – 20 हजार और अगले दिन ₹60 हजार की निकासी कर ली गई है, इस दौरान एटीएम उनके पास ही था, थानेदार, अनिल कुमार गुप्ता ने संवाददाता को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button