बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में, 2000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगेगा: — स्वास्थ्य मंत्री।

 बेतिया।

 बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ,मंगल पांडे ने संवाददाता को बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए, पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा राज्य के 9 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी शामिल है, इस ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लगाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगने से करोना मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होने के साथ-साथ भविष्य में भी इसका लाभ मिलेगा, इन्होंने आगे बताया कि बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी 2000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, नमलीगढ़ रिफायनरी लिमिटेड द्वारा लगाया जाएगा, आगे और जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग करोना काल में मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीर है,कोरोना महामारी में, एमबीबिएस एवन एनबीएस और नर्सिंग शिक्षा से जुड़े अंतिम वर्ष के छात्र छात्राएं भी अपनी सेवाएं देंगी, इसके लिए जहां एमबीबीएस छात्रों को 15000, बीएससी नर्सिंग के छात्रों को 14000 और जीएनएम के छात्र छात्राओं को 12000/=मानदेय दिया जाएगा।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button