चौक चौराहा पर चर्चा का विषय बना रहता है कौन बनेगा विधायक

 

जेटी न्यूज

बछवाड़ा::- चुनाव प्रचार में विभिन्न प्रत्याशियों गठबंधन एवं महागठबंधन के साथ घूमने वाले मौसमी नेता चुनाव समाप्त होने के बाद भी अपनी अपनी प्रत्याशी की जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार में दिन भर भोजन चाय नाश्ते पर घूमने वाले नेता चुनाव के बाद मतगणना तक अपने-अपने प्रत्याशियों के पास उनके पक्ष में मत डलवाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि उनके दावे की पुष्टि मतगणना समाप्ति के बाद ही सही या गलत साबित हो सकती है। लेकिन ऐसी मौसमी कार्यकर्ता अब भी प्रत्याशी के आगे पीछे घूमते नजर आते हैं। जिससे कि चुनाव के बाद भी इतने दिनों तक उनका जुगाड़ चलता रहे। चाय पान की दुकानों पर ऐसे नेता अपनी पीठ थपथपाने के लिए बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव समाप्त होने के बाद प्रत्याशी तथा उनके समर्थक जोड़ घटाव गुणा का हिसाब कर रहे हैं। कि उनकी जीत होगी या नहीं अगर जीत होगी तो कितने मतों से एवं जीतकर विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे लेकिन या मौसमी नेता जो कि कुछ दिनों तक चुनावी पार्टी कार्यालय में मेहमान की तरह रहते यतहैं उनको इस प्रकार का बहस खुले आम नहीं करनी चाहिए। ऐसे नेता को देखकर आम लोग कहते हैं पहले चेहरा कैसा था अब कैसा हो गया है। चुनाव के बाद चौक चौराहे चाय पान की दुकानें आम मतदाताओं की चर्चाओं पार्टी मौसमी नेताओं के चेहरे से गठबंधन कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखी जा रही हैं। महागठबंधन, निर्दलीय

कार्यकताओं में कुछ चेहरे उतरा उतरा सा नजर आ रहा है। अब मतगणना के बाद ही पता चलेगा। मौसमी नेता चुनाव समाप्त होते ही करने लगे जीत हार की चर्चा

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button