*नेपाल में एक साथ रोकर पत्रकारों ने किया संचार विधेयक की आलोचना**प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है संचार विधेयक-* *घिमिरे*

*नेपाल में एक साथ रोकर पत्रकारों ने किया संचार विधेयक की आलोचना*
*प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है संचार विधेयक-* *घिमिरे

जोगबनी/राजेश कुमार शर्मा

भारत /नेपाल सीमा से सटे प्रदेश संख्या एक की राजधानी विराटनगर में प्रेस यूनियन की मोरंग शाखा ने नेपाल सरकार द्वारा लाये गए संचार विधेयक का विरोध किया।
रविवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रो कर अपना विरोध जताया। पत्रकारों ने इसे पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया।
लांछित कर लाये गए उक्क्त विधेयक में प्रदेश पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष बिक्रम लियूटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि संचार विधेयक को परिमार्जन का मांग किया वही प्रेस यूनियन मोरंग के अध्यक्ष
बल्लभ घिमिरे ने कहा कि नेपाल सरकार को अविलंब इस कानून को वापस लेना चाहिये,जिला प्रशासन के गेट के आगे विरोध में बैठे दर्जनों पत्रकार एक साथ रोने से जिला प्रसाशन में आये लोगो ने नेपाल सरकार कि जम कर आलोचना किया प्रशासन में आये सेवाग्राही ने कहा कि जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही जंजीर में जकड़ रहा है तो आम जन कि कौन कहे । वही नेपाली कांग्रेस के पंकज वर्मा ने कहा कि सरकार दिन पर दिन मनमाने ढंग से कानून बनाती है जिसका हम विरोध करते है जब लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ ही स्वतंत्र नही है तो फिर आम जन के स्वतंत्रता की बात करना बईमानी होगी वही कार्यक्रम मे प्रेस यूनियन के उपाध्यक्ष, कुमार लुयटेल सहित अन्य ने संबोधित किया। इस मौके पर नवीन कर्ण, जितेंद्र ठाकुर, प्रेम दीवान, गोपाल दाहाल, कौशल निरोला सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button