भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का कई गांवों में दौरा संगठन मजबूती को लेकर बैठक आयोजित

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का कई गांवों में दौरा संगठन मजबूती को लेकर बैठक आयोजित
जे टी न्यूज


खगड़िया: बुधवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की जनसंपर्क अभियान टीम परबत्ता प्रखंड के कई पंचायतों में दौड़ा कर विश्वकर्मा समाज के उत्थान के साथ-साथ अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के मजबूती के लिए बैठक आयोजित की गई जनसंपर्क अभियान टीम कन्हैयाचक के देवीलाल शर्मा के दरवाजे पर बैठक आयोजित की गई तो वही बंदेहरा के पूर्व उप मुखिया राजेश शर्मा के दरवाजे पर संगठन को लेकर बैठक की गई भरतखंड ग्राम के भोला शर्मा के दरवाजे पर पहुंचकर समाज की सभी वंचित लोगो को जागरूक की गई समाज की राजनीतिक में भागीदारी को लेकर बैठक एवं जागरूकता की गई अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की टीम मड़ैया ग्राम निवासी श्याम शर्मा के निजी आवास पर बैठक भी हुई।जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रतिनिधी डा रामविलास शर्मा एवम संचालन दिगंबर शर्मा ने किए।बैठक में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के टीम महासंघ के उद्देश्यों से समाज को अवगत कराया।विश्वकर्मा समाज बंधुओ ने इस कार्य को काफी सराहना की एवम महासंघ के प्रति समर्पण भाव दिखाया।वही मौके पर दिवाकर शर्मा ने कहा आजादी से अब तक विश्वकर्मा समाज ठगा हुआ है।भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ही विश्वकर्मा समाज की सच्चे हितैषी बनेंगे।
सीतामढ़ी से आए हुए बासुदेव शर्मा ने कहा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद जी के द्वारा जिस सत्ता की अधिकार के लिए अभियान चलाया गया है वो अपने आप में बेमिसाल है।
वही मौके पर प्रोफेसर बी के शर्मा ने कहा सभी लोग महासंघ से जुड़कर मुकुल आनंद जी का हाथ मजबूत करे और आने वाले 2023 अक्टूबर के माह में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की पूरे बिहार प्रदेश से महारैली आयोजित होने वाली है जिसमें आप सभी विश्वकर्मा वंशज एकजुट होकर अपने हक हकुक के लिए संगठित हो जाए और पटना के गांधी मैदान को भरकर अपनी राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करें वही इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार के सभी पंचायतों में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का संगठन को मजबूती करने के लिए पंचायत अध्यक्ष सहित संरक्षण टीम बनाकर इस समाज को जागरूक करने को लेकर मुहिम जारी की गई वहीं बैठक में मड़ैया पिपरा लतीफ में पंचायत अध्यक्ष के रूप में अविनाश कुमार, सचिव रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा, संरक्षक उपेंद्र उर्फ ओपी शर्मा को मनोनित किया गया।बैठक में जय प्रकाश शर्मा, संतोष शर्मा, संजय शर्मा, कैलाश शर्मा,राहुल शर्मा, त्रिलोकी मिस्त्री, बिपिन शर्मा, राजा कुमार,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button