केसरिया में यूरिया खाद के लिए मचा हाहाकार दुकानदार का जबाब नहीं है खाद

केसरिया में यूरिया खाद के लिए मचा हाहाकार दुकानदार का जबाब नहीं है खाद

जे टी न्यूज़

मोतिहारी : यूरिया खाद के लिए क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। किसी भी खाद दुकान पर यूरिया खाद नहीं होने से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं । किसान संदीप कुशवाहा, बिनोद प्रसाद,राम कुमार गिरि समेत कई लोगों ने बताया कि बर्षा होने से हमलोग काफी उत्साहित हुए थे ।मगर जब जयसवाल फर्टिलाइजर केसरिया के आलावे और केई खाद दुकान पर पहुचे तो दुकानदार बताए कि यूरिया खाद दुकान में नहीं है तो मायूस होकर घर लौट गए। गेहूं बोने के समय डीएपी नहीं मिला तो बिना खाद का गेहूं मक्का तोड़ी आलू-प्याज खेत में लगा दिया अब यूरिया छिडकाव का समय आया तो दर-दर भटकना पड़ता है। आखिर किसानों के साथ खाद व्यापारियों का कौनसा दुश्मनी है जो लोग तबाह एवं परेशान कर रहे हैं।पहले धान दह गया अब रबि बिगड़ जाएगा तो किसान को भुखमरी का शिकार होना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button