संविधान, आरक्षण, एक करोड़ नौकरी हेतु राजद व महागठबंधन का समर्थन करे : पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम

संविधान, आरक्षण, एक करोड़ नौकरी हेतु राजद व महागठबंधन का समर्थन करे : पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम

जे टी न्यूज, हाजीपुर: . हाजीपुर लोकसभा के राजा पाकर पतार में राजद व महागठबंधन जनसंपर्क अभियान सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधन करते हुए हाजीपुर लोकसभा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि, देश में संविधान बचाने हेतु, आरक्षण बचाने हेतु और युवाओं को एक करोड़ नौकरी देने हेतु राजद को जिताये, पूर्वउप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 17 माह में जो काम किया, वह काम बीजेपी और नीतीश कुमार ने 17 साल में नहीं किया, आशा का मानदेय बढ़ना, विकास मित्र का मानदेय दुगना करना, तालीमी मरकज,उतथान केंद्र का मानदेय दुगना करना, 5 लाख से ऊपर शिक्षकों की बहाली करना, यह सब तेजस्वी यादव और राजद सरकार की देन है, भाजपा की सरकार संविधान खत्म करने पर तुली हुई है, आरक्षण समाप्त करने पर तुली हुई है भाजपा की सरकार, एससी,एसटी,ओबीसी विरोधी सरकार है, भाजपा की सरकार, पूरे भारत में निजीकरण कर रही है, और आरक्षण समाप्त कर रही है, हम लोग वोट के चोट से भाजपा को हराए,,

राजद,के लालटेन पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं, महुआ के युबा विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि, चिराग पासवान हवा हवाई नेता है, गरीबों की सम्मान और सुख-दुख में साथ देने वाला नहीं, चिराग पासवान बाहरी है जब कि शिव चंद राम हाजीपुर लोकसभा का बेटा है, जब चाहिए जनता के सेवा के लिए शिवचंद्र रामजी हाजिर रहेगा हम लोग को एक होकर शिवचंद्र राम जी को भारी मतों से जितना है, राजद के प्रदेश सचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव ने कहा कि पूरे बिहार और भारत में परिवर्तन का लहर चल रहा है,

शिवचंद्र राम रिकार्ड मतों से जीतने जा रहे हैं, राजद के और महागठबंधन के सभी कार्यकर्तागण से अपील है कि सभी अनुसूचित जाति के लोग, सभी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग, सभी पिछड़ा वर्ग के लोग, सभी अल्पसंख्यक वर्ग के लोग, सभी गरीब घर के लोग, से अपील करें कि राजद को जिताएं लालटेन पर बटन दबा शिवचंद्र राम को रिकार्ड मतों से जीताए, जनसंपर्क सभा में पूर्व जिला पार्षद राजदेव राय, पूर्व पूर्व प्रमुख रामेश्वर राय, राजद जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष लखविंदर दास, राजापाकर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन, राजद के वरिष्ठ नेता इंजीनियर सुनील कुमार, दिनेश महतो, अशोक महतो, सुरेश साहनी, पप्पू कुमार राय, विनोद कुमार, अजय ठाकुर, सुखविंदर ठाकुर, मुखिया वीरेंद्र राय, उपेंद्र राय, बिंदेश्वर दास, मोहम्मद इजहार, नीलम देवी, संतोष कुमार चौधरी सहित सैकड़ो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग, एवं नेतागण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button