कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी से मधुबनी जिला में शुरू होगा टीकाकरण के लिए 11 स्थल चयनित

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

कोविड टीकाकरण जिले में 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिले में 11 स्थलों का चयन किया गया है। टीकाकरण निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार किया जाएगा। टीकाकरण स्थल पर कम से कम तीन कमरे होंगे। पहला कमरा टीकाकरा के लिए आने वाले लाभार्थियों का वेटिग एरिया होगा। दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए और तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी के ऑब्जर्वेशन के लिए होगा। टीकाकरण के लिए जिले में जिन 11 स्थलों का चयन किया गया है, उनमें सदर अस्पताल मधुबनी, बाबूबरही पीएचसी, बिस्फी पीएचसी, घोघरडीहा पीएचसी, जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल, झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल, कलुआही पीएचसी, पंडौल रेफरल अस्पताल, फुलपरास अनुमंडल अस्पताल, बेनीपट्टी पीएचसी और मधुबनी मेडिकल कॉलेज शामिल है। टीकाकरण दल के लिए एक 100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा। जिसमें एक वैक्सीनेशन पदाधिकारी भीड़ नियंत्रित करेंगे। दूसरे वैक्सीनेशन पदाधिकारी लाभार्थियों को सत्यापित करेंगें। चुनाव बूथ के अनुसार यह कार्य दक्ष डाटा ऑपरेटर द्वारा किया जाएगा। तीसरे वैक्सीनेशन पदाधिकारी लाभार्थी का टीकाकरण करेंगे। चौथे वैक्सीनेशन पदाधिकारी टीका कर्मी को सहयोग देंगे। टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करेंगे। वैक्सीनेशन पदाधिकारी चार टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करेंगे। निर्धारित स्थलों पर कोविड टीकाकरण के लिए पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ सेवा प्रदाताओं की सूची तैयार रखी जाएगी। टीकाकरण के लिए नामित सभी लाभार्थियों की सूची टीकाकरण स्थल पर 14 जनवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि टीकाकरण की तैयारी चल रही है। टीकाकरण के लिए प्रथम चरण में 15 हजार 74 सरकारी, गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीयन किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था रहेगी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए टीका कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टीकाकरण स्थल पर बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कचरे का निस्तारण किया जाएगा। टीकाकरण जनित कचरे के निस्तारण के लिए बायो वेस्ट मैनेजमेंट के दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा। टीकाकरण के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर 24 घंटे क्रियाशील नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जिसमें रोस्टर वार चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों की तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बता दें कि टीकाकरण के लिए जिले में तीन जगहों पर सफलता पूर्वक मॉक ड्रिल आयोजन किया जा चुका है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button