अधिसूचना में वयाप्त विसंगतिया से शिक्षकों का स्थानांतरण अधर में लटक सकता है -शाहीन

जे.टी.न्यूज़,समस्तीपुर-: बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण से सम्बंधित अधिसूचना पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इसे महज टाल मटोल की नीति बताया है l उन्होंने अधिसूचना में व्याप्त कई विसंगतियों को दूर करने की मांग सरकार से की l विधायक ने कहा कि अधिसूचना में कई सारी ऐसी विसंगतिया है जिससे शिक्षकों का स्थानांतरण अधर में लटक सकता है l अधिसूचना में नए रिक्ति के अनुरूप स्थानांतरण की व्यवस्था की गई है जबकि वर्त्तमान नियोजन प्रक्रिया को छोड़कर जिलों में रिक्ति नहीं के बराबर है l स्थानांतरण के उपरांत वर्षो से कार्यरत शिक्षकों की वरीयता को भी ध्यान में नहीं रखा गया है l मौटे तौर पर सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण के नाम पर बस झुनझुना थमाने का कार्य कर रही है l उन्होंने कहा कि अधिसूचना में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए l

Related Articles

Back to top button