रामेश्वरम कोचिंग सेंटर सह डोकानिया क्लासेज के बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में लहराया परचम

रामेश्वरम कोचिंग सेंटर सह डोकानिया क्लासेज के बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में लहराया परचम

जे टी न्युज

सहरसा : जिला के सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत सुहथ पंचायत स्थित डोकन्या क्लासेज सह रामेश्वरम कोचिंग सेंटर के बच्चों ने दसवां में सत प्रतिशत सफलता हासिल कि जिसमें जितेद्र कुमार ने 458 , राजनिवास ने 429 , राजा कुमार 422, सुमित कुमार 414 एकता भारती 396, गुड़िया कुमारी 380, ज्योतिष कुमार 355, रूपम कुमारी 313, अंशु राज 349, पार्वती कुमारी 301, बादल कुमार 344, जिज्ञासु सिंह 362 सहित कुल 30 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास की इस अवसर पर निदेशक विनय बिहारी एलके भारद्वाज, पीके सर, साहिल सिंहानियां, अरूण सर, विरेन्द्र सर, सुशिल सर, चन्द्र कुमार सर , जयजय राम सर, ने सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की सुदूर देहात इलाके में कड़ी मेहनत कर के अच्छा परीक्षा परिणाम आने से कोचिंग के सभी शिक्षक के चेहरों पर बड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों ने इस ऐतिहासिक रिजल्ट की सराहना की।

 

रामेश्वरम कोचिंग सेंटर सुहथ भरना सह डोकान्या क्लासेस सहरसा का स्थापना 02 फरवरी 2021 को हुई। संस्थान के निर्देशक विनय बिहारी ने कहा हमारे पास लगभग मध्यमवर्ग के छात्र-छात्राएं अधिक है हम शहर के जैसे देहात के बच्चों को भी आगे करेंगे सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और उन बच्चों के अभिभावक के प्रति आभार प्रकट किए।

Related Articles

Back to top button