संथालपरगना:संथाल परगना अंतर्गत जेटी के प्रमंडलीय प्रभारी निर्मल कुमार ने कोविड-वैक्सीन का लिया पहला डोज़

जेटी न्यूज़

निर्मल कुमार साह

पाकुड़िया: पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखंड के ग्राम कालीपुर में मंगलवार को कोरोना मोबाइल वैक्सीन यूनिट का आयोजन किया गया। इस कोरोना वैक्सीन केंद्र में झंझट टाइम्स अखबार के संथाल परगना के बीयूरो चीफ निर्मल कुमार साह  ने कोरोना के वैक्सीन का पहला डोज़ लिया। जहा काफी नवयुवक ने प्रेरित होकर वैक्सीन का पहला डोज़ लिया। वैक्सीन लेने वाले में ग्राम कालीपुर के अजय साह, रंजीत साह, गोपाल साह, लव साह, कुश साह, बीरबल साह, अशोक साह,उत्तम साह इत्यादि सभी नवयुवक ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लिया।

कोविड-वेक्सीन लेते प्रमंडलीय प्रभारी ,

संथालपरगना  ,झारखंड

कालीपुर के नवयुवक हमेशा से ही सार्वजनिक क्षेत्र में अपना योगदान देते रहे हैं। कालीपुर के नवयुवक ने क्षेत्र के नवयुवकों में वैक्सीन को लेकर काफी उत्साह का माहौल बनाया और सभी लोग ने वैक्सीन के प्रति रुचि दिखाते हुए 10 लोगों के समूह बनाकर वैक्सीन लेने का संकल्प लिया।

वैक्सीन मोबाइल यूनिट में सदस्य इक़बालअंसारी, एएनएम बीना कुमारी और सहायक ने ग्रामीणों को काफी अच्छे तरीके से वैक्सीन के प्रति जागरूक किया।

 

Related Articles

Back to top button