पटना में STET अभ्‍यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ,मची अफरातफरी। 

पटना :-

दिसंबर 2020 में एसटीइटी (STET) परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों ने छठे चरण के नियोजन में शामिल करने के लिए मंगलवार को पटना में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। इस दौरान उनलोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। पुलिस की लाठी से कई प्रदर्शनकारी जख्‍मी हो गए। पुलिस का कहना है कि हंगामा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। उनपर कार्रवाई की जाएगी। इधर लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी ललित भवन के पास जमे हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी है। इस बीच हंगामे को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अभ्‍यर्थियों को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। उनकी पात्रता हमेशा बरकरार रहेगी। एसटीईटी पास सभी अभ्‍यर्थी शिक्षक बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

एसटीईटी अभ्‍यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास पर घेराव करने जा रहे थे। राजधानी वाटिका के पास मौजूद पुलिस ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया। तब वे वहीं धरना पर बैठ गए। पु‍लिस ने समझाने का प्रयास किया कि यह प्र‍तिबं‍धित क्षेत्र है। ले‍किन मामला नहीं सलटा। इसके बाद दोनों में झड़प हो गई। स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ तितर-बितर हुई। काफी देर तक राजधानी वाटिका के पास अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

Related Articles

Back to top button