जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश राजकुमार राय
राजकुमार रा
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड के मनियारपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 199 पर चयन समिति द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अभिलंब जांच करने के आदेश दिए हैं.
5 मार्च को चयन समिति द्वारा आनन फानन में आम सभा बुलाई और तमाम नियमों को अनदेखी कर आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका को चयन दी गई .इस बात की शिकायत ललिता कुमारी के पति विरेंद्र कुमार राय ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की थी. वीरेंद्र कुमार ने चयन समिति के द्वारा लाखों रुपए अवैध वसूली किए जाने की भी आरोप लगाया है ,और कहा कि इसके पहले पूर्व मे चार बार आम सभा का आयोजन किया गया, लेकिन चयन समिति का उल्लू सीधा नहीं होने के कारण टालमटोल करते रहे है.इसके पूर्व में गत 1 दिसंबर 2018 को विवाद उत्पन्न कर उम्मीदवार के ऊपर और उसके परिवारों पर झूठा मुकदमा कर चयन समिति ने आम सभा को स्थगित कर दी और थाने में झूठे आरोप लगाकर तबाह किए जाने का भी आरोप लगाया है चयन के लिए बनाए गए वरीयता सूची और पोषण क्षेत्र के सर्वे मैपिंग में भी हेरा फेरी किए जाने के आरोप लगाया है जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा है