एमएलसी ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन 

एमएलसी ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन 

 

एमएलसी की ऐच्छिक कोष से दस लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क

तालाब घाट निर्माण की स्थानीय लोगों ने किया मांग, 2024 में पूरा करने का दिया आश्वासन

जे टी न्यूज,खजौली : प्रखंड़ क्षेत्र के चतरा गोबरौरा उत्तरी पंचायत के पश्चिम नीलामी गाछी के समीप शनिवार को एमएलसी बिन्दू गुलाब यादव के ऐच्छिक कोष से 9 लाख 99 हजार 600 रुपय की लागत से 507 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन हुआ।

जिसका उद्घाटन एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव ने प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, मुखिया सोनी देवी, पंसस मनोज झा की उपस्थिति में पर्दा खींचकर किया। उपस्थित सभी अतिथियों को मिथिलांचल के रीति रिवाजानुसार पाग दोपटा एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। उन्होनेे कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से एमएलसी बनने का बाद लगातार जिला के सभी प्रखंडों में धूमकर क्षेत्र में आम जनता की समस्या से रू-ब-रू हुआ।

इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर पीसीसी सड़क,तालाब घाट निर्माण सहित अन्य कार्यो को पूरा किया है। उन्होंने कहा चतरा गोबरौरा उत्तरी पंचायत के मरुकिया गांव के वार्ड -6 के दर्जनों ग्रामीणों की मांग पर डीहवार स्थान के पास तालाब में घाट निर्माण करने की मांग किया गया है।

जिसे वित्तीय वर्ष 2024 में पूरा करने का आश्वासन दिया। नुक्कड़ सभा को प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर मुखिया सोनी देवी,पंसस मनोज झा, नरेश यादव, शंकर महतो,बिजलीकांत झा.राम विनय यादव, मुरलीघर झा, बिनुभ्रद्र झा,

 

श्यामभद्र झा, सुभक लाल मंडल, राम उदगार मंडल,विकास कुमार ,सुरेंद्र झा, परमेश्वर मंडल,महेंद्र दास, रेखा देवी,विपिन कुमार यादव, कमलदेव झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button