भाई-बहन की सड़क हादसा में मौत खजौली प्रखंड के कन्हौली गांव का था मृतक चंदन एवं कसमा मरार गांव की थी खुशी

भाई-बहन की सड़क हादसा में मौत खजौली प्रखंड के कन्हौली गांव का था मृतक चंदन एवं कसमा मरार गांव की थी खुशी

 


जे टी न्यूज,खजौली: बाबूबरही थानाक्षेत्र के तेधरा चैक पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा में खजौली के मौसेरे भाई-बहन की एक साथ दर्दनांक मौत हो गई। एक अनियंत्रित ट्रक ने बाईक को पीछे से रौंद दिया। जिस पर सवार मौसेरे भाई-बहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाईक चला रहे सिकटियाही के मौसा का सिर फट गया है, वो गंभीर रूप से जख्मी है। जिसका उपचार चल रहा है। मृतक कन्हौली गांव निवासी नथुनी महतो का पुत्र चंदन कुमार(14) एवं कसमा मरार गावं निवासी शिवकुमार महतो की पुत्री खुशी कुमारी (15) है। दर्दनांक घटना की सूचना मिलते ही परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा परसा हुआ है। मृत बच्चा की परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कसमा मरार गांव की मृतका खुशी कुमारी तीन भाई बहन में बीच वाली बहन थी । जो दसवीं वर्ग मंे पढ़ती थी। पढ़ने में काफी तेज थी एवं मृदु स्वभाव की थी। वहीं कन्हौली गांव के मृतक चंदन कुमार दो भाई था। काफी सुंदर व सुशील बालक था। उसे कभी भी किसी से झगरा नहीं होता था। दोनों की मौत की सूचना किसी के गले नहीं उतर रहा था।

कैसे हुई घटना – दोनों मौसेरा भाई-बहन खुटौना प्रखंड के सिकटियाही गांव अपने मौसी के यहां छठिहार का भोज खाने गया था। गुरूवार को घर आना था। बाबूबरही थाना अन्तर्गत बेला गांव में मौनी बाबा मंदिर घूमने की इच्छा जाहिर किया। घुमने के लिए शुक्रवार की सुबह का प्लान बनाया गया। एक ही बाईक पर दोनो मौसेरा भाई-बहन अपने मौसा जी के साथ मौनी बाबा मंदिर घूमने को जा रहा था। उसी दौरान तेघरा चैक पर पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाईक को रौंदते हुए भाग निकला। ग्रामीणों की सहयोग से घटना स्थल से करीब तीन कमी दूरी पर स्थित बाबूबरही के मनडोप गांव में ट्रक चालक को पकड़ लिया एवं वहां से उसे घटना स्थल पर लाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने खुटौना-बाबूबरही सड़क को जामकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहा था। इधर ट्रक एवं शव बाबूबरही पुलिस के कब्जे में है।

Related Articles

Back to top button