बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 437 रैंक प्राप्त कर रक्सौल की बेटी ने किया कमाल


जेटी न्यूज,रामगढ़वा पूर्वी चंपारण-: कहते हैं कि “कदम में चूम लेती है आ करके मंजिल, मुसाफिर अगर हिम्मत न हारे!”इस उक्ति को चरितार्थ किया है रक्सौल प्रखंड अंतर्गत पलनवा थाना क्षेत्र के परसौना तपसी गांव निवासी माता किरण गिरी, पिता शिव सुदन गिरी की सुपुत्री व सामाजिक कार्यकर्ता मन्नु गिरी की बहन अंशु कुमारी ने जिसने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 437वां रैंक प्राप्त कर अपने गांव परसौना तपसी के साथ साथ पूरे रक्सौल विधानसभा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। जिससे उनके परिवार और पूरे गांव वालों में हर्षोल्लास का माहौल है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय पिता माता और भाई मनु गिरी और अपने गुरुजनों को दिया है।

अंशु कुमारी के इस उपलब्धि से पूरा रक्सौल एवं चम्पारण अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा है। अंशु की उपलब्धि के संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा यंग प्रोफेशनल जिला सहसंयोजक सह जिला आईटी सेल सहसंयोजक प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार अभियान
जिला रक्सौल अनीष उपाध्याय ने कहा कि ऐसे गौरवशाली बच्ची के माता पिता को मैं प्रणाम करता हूँ, और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।महादेव की कृपा से उसके जीवन का हर मार्ग प्रसस्त हो! हर्ष व्यक्त करने वालों में संजय कुमार, रंजय कुमार, हरि सिंह, राजू कुमार, रामप्रवेश यादव, सुरेंद्र यादव तथा अजय यादव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button