*डीलरों की मिल रही अनियमितता के शिकायत पर जिलाधिकारी हुए सख्त।*

सभी प्रखंडों में बनाई गई जिलास्तरीय टीम, एक दिन में रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश।

*डीलरों की मिल रही अनियमितता के शिकायत पर जिलाधिकारी हुए सख्त।*

सभी प्रखंडों में बनाई गई जिलास्तरीय टीम, एक दिन में रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश।

जिलाधिकारी के सख्त रवैया से दिखा खुशी की लहर, वहीं डीलरों में छाया भय।

झंझट टाइम्स हिंदी अखबार ने डीलरों के अनियमितता को लेकर चलाई थी खबर।

सजग व ईमानदार जिलाधिकारी के रहने से गरीबों के हक का नहीं होगी कालाबाजारी।

जेटी न्यूज संवाददाता रामसेवक स्वामी

बेगूसराय:- बताते चलें कि जन वितरण प्रणाली के द्वारा राशन वितरण के दौरान किए जाने वाले अनियमितता को लेकर बेगूसराय जिला पदाधिकारी कड़ा रुख देखने मिला। देखा जा रहा है कि लगातार ,डीलरों के द्धारा अनियमितता को लेकर सख्त नाराज दिखें।

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिलें के विभिन्न जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण के दौरान किए जानें वालें अनियमितता के संबंध में उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों के शिकायत के मद्देनजर जिला स्तरीय पदाधिकारियों से जांच कराने का निर्णय लिया गया ।

इसी क्रम में पीडीएस दुकानों की जांच हेतु सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग जिला स्तरीय 18 पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया, सभी प्रतिनियुक्त जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जांच हेतु निर्धारित प्रखंडों में एक दिन में ही कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे l

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रखंडों में कम से कम 5 ऐसे जन वितरण प्रणाली दुकानों के जांच करेंगे जिसकी जांच विगत दिनों में किसी अन्य पदाधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है। सभी जांच पदाधिकारियों को 23 अप्रैल तक जांच प्रतिवेदन जिला आपूर्ति शाखा को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है ।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यदि किसी विक्रेता द्वारा राशन वितरण के दौरान अनियमितता अपनाने का मामला संज्ञान में आता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता अगर हुई तो प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। और उसके लाइसेंस भी रद्द कर जाएंगे गौरतलब हो कि जिला अंतर्गत कुल 1188 जन वितरण प्रणाली विक्रेता कार्यरत हैं तथा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अब तक कुल 572 दुकानों की जांच की गई है ।

तथा इस दौरान 35 विक्रेताओं द्वारा अनियमितता के करने के कारण उसके विरूद्ध कार्रवाई भी की गई। बताते चलें कि बीते दिनों झंझट टाइम्स अखबार के माध्यम से लगातार डीलरों के गोरखधंधे दिखानें का कार्य किया। जिलाधिकारी के आदेश आने के बाद जहां उपभोक्ताओं में खुशी देखीं जा रही है वहीं डीलरों में कड़ा रुख देखते हुए भय का माहौल देखा गया। बुद्धिजीवी वर्ग की मानें तो जिलाधिकारी के इस आदेश को काफी सराहना की है और बताएं कि ऐसे सजग जिलाधिकारी रहने से गरीबों का हक कोई मार नहीं सकता।

Related Articles

Back to top button