सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष सेविका-सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन तस्वीर(सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करती सेविका सहायिका

सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष सेविका-सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन
तस्वीर(सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करती सेविका सहायिका)

जेटी न्यूज़

 

कोटवा,( पूर्वी चम्पारण ):कोटवा बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड सेविका-सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष सह कोटवा प्रखंड अध्यक्ष प्रियंबदा कुंअर ने की। धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में नारा लगाई गई , जिसने आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के साथ साथ सेविका को थर्ड ग्रेड तथा सहायिका को फोर्थ ग्रेड के रुप में समायोजन करने,जबतक सेविका ,सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नही मिलता तबतक सेविका का मानदेय 21 हजार एवं सहायिका का मानदेय 18 हजार रुपये किया जाये।

वही सेविकाओं को पर्यवेक्षिका में पदोन्नति में उम्र सीमा हटाया जाए आदि मांगे शामिल है।मौके पर सिंधु देवी,नीतू देवी,अर्चना कुमारी, गीता देवी ,सीमा कुमारी, हेमा कुमारी,पूनम कुमारी, फरहत जहाँ, खुशनुमा खातून,किरण कुमारी, निशा कुमारी, सुंदरम कुमारी, रीना कुमारी, स्वेता कुमारी, नीतू कुमारी,मीरा कुमारी,रीमा कुमारी, चांद देवी,कुमारी नीलम मिश्रा, पूनम देवी,आशा देवी,एकबाली कुमारी,कबिता देवी सहित प्रखंड की सभी सेविका सहायिका मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button