*छापेमारी के दौरान बीएड कॉलेज के पास पुलिस ने सात अपराधी को किया गिरफ्तार। राजकुमार राय/रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
राजकुमार राय/रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के पुलिस ने किया कई कांडों का उद्भेदन। पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने दिनांक 6 सितंबर 2019 को लगभग 5:00 बजे शाम में दिए सूचना, सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, भरत यादव, मोहम्मद शहवाज आलम, सशस्त्र बल के साथ बीएड कॉलेज के पास छापामारी किया गया। पुलिस को देख कर वहां पर उपस्थित लोग भागने का प्रयास करने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से दौड़कर सात व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों में से नाम व पता पूछने पर सातों व्यक्ति अपना अपना नाम 01.रीतलाल मल्लिक पिता रामेश्वर मल्लिक ग्राम दलसिंहसराय, भगवानपुर, चकसेखु, थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर, 02. सूरज झा उर्फ सूरज कुमार पिता इंद्रकांत झा ग्राम हरी नगर थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा, 03. रविरंजन कुमार पिता जयगोविंद सिंह ग्राम वासुकी थाना मधवापुर जिला मधुबनी, 04 सुजीत कुमार उर्फ सुजीत राम पिता राम बाबु राम ग्राम काशीपुर वार्ड नंबर 7 थाना नगर जिला समस्तीपुर, 05 विक्की कुमार पिता सुनील कापर ग्राम धुरलख थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर, 06. वीरेंद्र कुमार पिता रामजपित राय ग्राम अकबरपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर, 07. प्रेम कुमार चौधरी पिता संजय प्रसाद चौधरी ग्राम अहियापुर चकमोहब्बत थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर बताया।
वहीं फरार हुए अपने अपराधी साथी का नाम 01. रवि रंजन सिंह उर्फ रम्मी पिता भूपेंद्र सिंह ग्राम शेखोपुर थाना मथुरापुर ओपी जिला समस्तीपुर, 02. चांद मियां शेखटोली बंगाली टोला थाना नगर जिला समस्तीपुर, 03. मिट्ठू सिंह पिता रामकुमार सिंह ग्राम शंभूपट्टी थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर बताया। पकड़ाए गए व्यक्ति के पास से देसी पिस्टल 01, देसी कट्टा 04, गोली 20, मोटरसाइकिल 01, मोबाइल 09, पेट्रोल पंप से लूटे गए बैग 01 बरामद हुआ।
वहीँ मोहनपुर स्थित डीपीएस स्कूल के पास गोलीबारी कर हत्या करने वाले दो शूटर उनमें सही पकड़े गए है।घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। उनसे बहुत पूछताछ की गई है जिसमें घटना के पीछे शामिल व्यक्तियों का भी नाम खुलासा किया गया है। पूर्व से विवाद को लेकर ही या घटना की गई थी, काफी पूछताछ से स्पष्ट हुआ है कि सौरभ की ही हत्या की जानी थी। जिसमे कुल आठ लाख रु० में पर्दे के पीछे से हत्या की कहानी रची गई थी। यह सारी घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना में एसपी विकास बर्मन ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को दी।