केसरिया में श्रमदान से किया गया टूटे हुए सड़क की मरम्मत

केसरिया में श्रमदान से किया गया टूटे हुए सड़क की मरम्मत

जे टी न्यूज़

मोतिहारी:- एक तरफ सरकारी योजनाओं को लुटने खसोटने में जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी लगे हैं वहीं दुसरे तरफ़ एक ऐसे समाज सेवक है जो एक संगठन बनाकर श्रमदान से टूटे हुए सड़क,पुल पूलिया,नाली के सफाई, गांव में लगे गंदगी के ढेर को उठवाकर स्वच्छ पंचायत अभियान चलाकर दिन रात काम कर रहे हैं।
शनिवार सुबह स्वच्छ पंचायत अभियान के अध्यक्ष अगम कुमार के अगुआई में बनकट चौधूर टोला खोरा चौक के पास सम्हौती नदी में बना पुल के दोनों तरफ टूटे हुए सड़क पर मिट्टी डालकर मरम्मत किया गया। अधिक बर्षात होने के कारण पुल के पास सड़क टूट गया। केसरिया से साहेबगंज जाने वाला एक मात्र सड़क है जो मुजफ्फर पुर मोतिहारी जिला को एक साथ जोड़ता है। अंतरजिला सड़क होने के कारण कोई प्रतिनिधि काम नहीं करवा रहे थे ।जिससे लोग काफी परेशान थे।जिसपर दर्जनो स्वयंसेवीयो के साथ अगम कुमार ने सड़क को चलने लायक बनाया।मौके पर सचिव राकेश पासवान, जगदीश साहनी,सकल साहनी,संजीत कुशवाहा,रितेश पासवान,राजू साहनी, जितेंद्र शर्मा,मिठ्ठु पासवान,समेत अनेक नवजवान।

Related Articles

Back to top button