भाजपा-जद(यू) को गद्दी से उतारने का मन बना चुका है बिहार – दीपंकर, कहा

2015 के जनादेश से गद्दारी करने वाले को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन समर्थित भाकपा(माले) के उम्मीदवारों के समर्थन में नागरिक सम्मेलन आयोजित

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। सत्ता की भूखी भाजपा जिसने 2015 के भाजपा विरोधी स्पष्ट जनादेश को अपहरण करके 2017 में नीतीश कुमार के साथ बिहार की कुर्सी हथिया लिया था, इस बार भी उसकी मंशा थी कोरोना और लॉकडॉन के ज़रिए बिहार के जनादेश को चुरा लें लेकिन ज़मीन पर नीतीश कुमार के हठधर्मिता व कुशासन के खिलाफ जनता का दिख रहे गुस्सा व इरादा से भाजपा घबरा गई हैं और इसलिये वह जनता को राजद-वाम दल-कांग्रेस के महागठबंधन व खासकर महागठबंधन में भाकपा(माले) के उपस्थिति से डरा रही हैं। उक्त बातें रविवार को भाकपा(माले) के राष्ट्रीय महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन समर्थित भाकपा(माले) उम्मीदवारों वारिसनगर से फूलबाबू सिंह व कल्याणपुर से रंजीत राम के समर्थन में मुक्तापुर में महागठबंधन के जरिये आयोजित नागरिक सम्मेलन में मुख्य वक्ता के बतौर सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव युवाओं का, प्रवासी मजदूरों का, किसानों का व महिलाओं का नीतीश सरकार से बदला लेने का चुनाव बन गया हैं। इस चुनाव में तमाम समीकरण टूट रहें हैं। उन्होंने अपील किया कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में भाकपा(माले) उम्मीदवार रंजीत राम व वारिसनगर से फूलबाबू सिंह के साथ महागठबंधन के लड़ रहे जिले के दसों उम्मीदवारों को पूरी ताकत से जीताकर विधानसभा में भेजें।

नागरिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिला आंदोलन की चर्चित चेहरा व भाकपा(माले) की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा कि देश में मोदी- शाह की तानाशाही, विरोध के तमाम आवाज को देशद्रोही बताकर जेल में डाल रहीं है। उन्होंने कहा कि आज नौजवानों के ऊपर देशद्रोही का ठप्पा लगा कर जेल भजेने से उनकी आवाज नहीं रूकेंगी। आज नौजवान ये गुनगुनाने लगे हैं कि “अगर सच बोलना बगावत हैं तो समझो हम भी बागी हैं”। उन्होंने कहा कि बिहार को उत्तर प्रदेश बनाने की भाजपाई साजिश को नाकाम करना होगा। कन्वेंशन को भाकपा के जिला सचिव

सुरेंद्र कुमार मुन्ना, माकपा के डॉ0 एस एम ए इमाम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम , राजद के जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय,राजद नेता जितेंद्र सिंह चंदेल, खेग्रामस के जिला सचिव जीवक्ष पासवान, कल्याणपुर(अ0जा0) व वारिसनगर विधानसभा से महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवारों रंजीत राम व फूलबाबू सिंह, भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात कुमार चौधरी, भाकपा(माले) के राज्य स्थायी समिति, सदस्य बैद्यनाथ यादव, अभिषेक कुमार वरिष्ठ नेता सुखलाल यादव, राज्य कमिटी सदस्य उमेश कुमार सिंह, ऐपवा जिला सचिव प्रमिला राय, माकपा के राघवेंद्र यादव, भोला राय, आइसा के सुनील कुमार, महावीर पोद्दार, नंदलाल ठाकुर, शिक्षाविद डा० प्रभात कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,अमित कुमार,आदि ने भी नागरिक सम्मेलन को सम्बोधित किया। इससे पूर्व माले नेता अमित कुमार, दिनेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया उपेंद्र राय के नेतृत्व में माले महासचिव का० दीपंकर का अगवानी मोटरसाइकिल जुलूस से किया. तत्पश्चात शहीद का० उमेश महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण माले महासचिव ने किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button