बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली एवं विभागीय समिति के अनुशंसा के प्रति जला कर नीतीश मुर्दाबाद का लगाया नारा

बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली एवं विभागीय समिति के अनुशंसा के प्रति जला कर नीतीश मुर्दाबाद का लगाया नारा

जे टी न्यूज, मधुबनी:

बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में बिहार शिक्षक एकता मंच के आवाहन पर नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए पत्र को जलाकर विरोध जताया.

 

इसका नेतृत्व संघ के संयोजक मो सावीर हुसैन ने किया.संचालन जिला उपाध्यक्ष मो नूर आलम ने किया.कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा बरती जा रही तानाशाही रवैये के विरुद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम का शंखनाद किया गया है.

जिसके आलोक में सोमवार को सभी प्रखण्डों में बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली एवं विभागीय समिति के अनुशंसा के प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया गया. संघ के सदस्यों ने बताया कि 10 फरवरी को जिला मुख्यालय में विशाल मसाल जुलूस निकाला जाएगा.

जबकि 13 फरवरी को पठान-पाटन ठप कर विधानसभा का घेराव पटना में की जाएगी. जिसमें लाखों शिक्षक सपरिवार के साथ शामिल होंगे.मौके पर डाॅ विजय चंद्र घोष बिकास ठाकुर,मनोज कुमार मंडल,

राजीव कुमार झा,नागेश्वर कुंवर,दिनेश यादव,राजीव कुमार झा,मो फैयाज,सत्यनारायण ठाकुर, देवनारायण चौधरी,मो पिन्टू,विनोद कुमार साफी,सुनील कुमार,विश्वनाथ राय.

सुदी लाल यादव.मो नुरुल्लाह खॅ बरकत,,विभा कुमारी,रानी कुमारी,कविता कुमारी, भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button