किसानों के साथ वादा खिलाफी बन्द करो मोदी सरकार-सन्युक्त किसान मोर्चा 

किसानों के साथ वादा खिलाफी बन्द करो मोदी सरकार-सन्युक्त किसान मोर्चा

जे टी न्यूज़ ,समस्तीपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार राज्य किसान सभा, बिहार प्रदेश किसान सभा के सन्युक्त किसान मोर्चा समस्तीपुर के बैनर तले आज राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के अवसर पर जिला समाहर्ता के समक्ष प्रतिरोध मार्च निकाल कर भारत के राष्ट्रपति महोदय के नाम चार सूत्री मांग किसान नेता युद्धवीर सिंह को अवैध हिरासत में लेने और विदेश यात्रा पर प्रतिबंध हटाने, सभी किसानों का सभी फसलों पर एम एस पी कानून बनाने, किसान आन्दोलनकारियों पर से सभी फर्जी मुकदमा वापस लेने, किसानों के सभी प्रकार के ॠण को माफ करने की ज्ञापन जिला समाहर्ता से पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मिलकर सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में महावीर पोद्दार, सत्यनारायण सिंह, ललन कुमार, राम यतन सिंह एवं सुखदेव राय शामिल थे। समाहरणालय गेट पर किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार एवं किसान कौंसिल के जिलामंत्री सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे ललन कुमार, राम यतन सिंह, सुखदेव राय, राम चन्द्र महतो,रघुनाथ राय, राम सागर पासवान, अर्जुन राय, रविन्द्र कुमार सिंह, रणजीत कुमार, मो सलाम, लक्ष्मी पासवान, अखिलेश सिंह, गणेश महतो, शन्कर सिंह, राकेश पासवान, आदि ने सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि किसान विरोधी मोदी सरकार ने करोड़ों अरबों रुपये का कर्ज देश के पून्जीपतियो और उद्योगपतियों का माफ कर दिया किन्तु एक भी किसानों का एक रूपये का ॠण माफ नहीं किया गया है। अपने वादों और घोषणा ओ से मुकरने वाली भाजपा नीति केन्द्रीय सरकार आन्दोलनकारी किसानों से किये गए एक वादा नहीं पूरा किया।

किसान सभा के जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा कि लोकतंत्र विरोधी मोदी सरकार आन्दोलनकारी किसानों पर दमनकारी नीतियों के तहत कुचलने का प्रयास कर रही है। जिसे सन्युक्त किसान मोर्चा के तीखे एवं जुझारू सन्घर्ष से बे नकाब कर देगी।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button