दरभंगा प्रमण्‍डल ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का आयोजन ई-न्‍यायालय में उपस्थित नहीं होने पर जिला प्रबंधक बुनियाद केन्‍द्र दरभंगा का वेतन रोकने का आदेश एवं समस्‍तीपुर खाद्य आपुर्ति पदाधिकारी पर नोटिस जारी


कार्यालय, जेटी न्यूज
दरभंगा। कोविड-19 के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से डॉ० शिवाजी कुमार, राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार ई न्यायालय के तहत (शुक्रवार) को दरभंगा प्रमण्‍डल (दरभंगा, मधुबनी एवं समस्‍तीपुर जिला) के दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का आयोजन कर उनकी समस्‍याओं/शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया गया।

दिव्‍यांगजनों के ज्‍यादातर समस्‍याएं पेंशन, राशन एवं राशन कार्ड, पुनर्वास, रोजगार, कोविड-19 के दौरान राहत, आवास, मनरेगा जॉब कार्ड, दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग, ट्राईसाइकिल, मोटराईज्‍ड ट्राईसाइकिल, एवं जमीन विवाद से संबंधित था। आज के ऑनलाइन ई-न्‍यायालय में दरभंगा प्रमण्‍डल के जिलों एवं अन्‍य जिलों के 221 दिव्‍यांगजनों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन (गूगल फॅार्म/व्‍हाट्सअप/ईमेल) के माध्‍यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थी और सभी के शिकायतों को संबंधित जिलों के सहायक निदेशक, बुनियाद केन्‍द्र, सक्षम केन्‍द्र, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, ब्‍लॉक ऑफिसर एवं संबंधित विभागों को पत्र द्वारा सूचित कर जल्‍द से जल्‍द समस्‍यों का समाधान करने को कहा गया।

आज सभी दिव्‍यांगजन शिकायतकर्ता अपने-अपने घरों से ऑनलाइन उपस्थित थे एवं अपनी समस्‍याओं को ऑनलाइन रख रहे थे तथा संबंधित जिलों के अधिकारीगण उनकी शिकायतों को ऑनलाइन निपटारा कर रहे थे।
आज के ऑनलाइन कोर्ट में राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता के आदेश पर विजय कुमार- समस्‍तीपुर को व्‍हीलचेयर एवं नितिश कुमार-समस्तीपुर को बैशाखी तत्‍काल देने के लिए सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग समस्‍तीपुर को आदेशित किया गया।

दरभंगा जिला के रवि कुमार को ट्राईसाकिल एवं अंकित कुमार को व्‍हील चेयर सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा को दो दिनों में आपुर्ति करने का निर्देश दिया गया वहीं मधुबनी जिला के शिवकुमार पासवान तथा किशोरी राम को तत्‍काल दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सिविल सर्जन मधुबनी को निर्देश दिया गया।

आज के ई-न्‍यायालय में राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता ने मधुबनी जिले में हो रहे पेंशन संबंधित समस्‍यायों को स्‍वत: संज्ञान में लिया। राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता द्वारा ई-न्‍यायालय में ऑनलाइन उपस्थित नहीं होने पर जिला प्रबंधक बुनियाद केन्‍द्र दरभंगा का वेतन रोकने का आदेश एवं समस्‍तीपुर खाद्य आपुर्ति पदाधिकारी पर नोटिस जारी किया गया। ई-न्‍यायालय का मुख्‍य उद्देश्‍य कोविड 19 में दिव्‍यांगजनों को हो सहे समस्‍यायों का निपटारा करना है।

आज ऑनलाइन लोक अदालत में डॉ० शम्‍भु कुमार रजक (अपर आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, दरभंगा, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा समस्‍तीपुर, यू.डी.आइ.डी. विशेषज्ञ, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारीगण, साहिद जावेद जी लिगल अडवाइजर, तकनीकि विशेषज्ञ रंधीर कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, विशेषज्ञ एवं शिकायतकर्ता दिव्‍यांगजन ऑनलाइन अपने-अपने घर से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button