चमकी बुखार और कोरोना से बचाव के लिए महादलित बस्ती में लगा चौपाल

जेटी न्यूज

कोटवा,(पूर्वी चंपारण )चमकी बुखार और कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के जसौली पट्टी स्थित महादलित बस्ती में सोमवार को चौपाल लगा कर इसके रोकथाम के लिए जागरूक करने व बचाव के उपाय बताए गए।चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से चमकी बुखार पर काबू पाया जा सकता है।तीन उपायों से चमकी को धमकी दी जा सकती है।इसके लिए माताओं को बच्चों पर विशेष नजर रखते हुए उसकी लगातार निगरानी की आवश्यकता है। 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों को कभी भी खाली पेट ना रहने दें ।खाना देने के बाद रात में मीठा चीज जरूर खिलाएं।दिन में कम से कम 2 बार जरूर स्नान कराएं,

 

साथ ही सुबह होते ही बच्चों को जगाए तथा देखे कि बच्चे कहीं बेहोश या उससे चमकी तो नहीं है। कोई भी लक्षण देखने पर बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाएं।वैसे बच्चों को जिसमे कुछ लक्षण दिखे उन्हें अस्पताल लेन के लिए सरकारी एम्बुलेंस या फिर मुख्यमंत्री परिवहन योजना के वाहनों तथा निजी वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।सरकार द्वारा इसके लिए सहायता राशि निर्धारित की गई है।

कोरोना के रोकथाम के सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का उपयोग करने और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इसके फायदे बताए गए।इस दौरान केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव,आईसीटी नवीन शुक्ला, सीएचसी फैयाज अहमद, डब्ल्यूएचओ के राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अनीता तिवारी, सेविका, आशा, आदि उपस्थित थी

 

Related Articles

Back to top button