एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की जाप प्रवक्ता ने की कड़ी निंदा

 पटना- : रुकिए अब अगर बिहार में अपने नौकरी मांगी तो डबल इंजन की सरकार आपको लाठी से पिटवा देगी। वो तो केवल १९ लाख वोट लेने के लिए बोला गया था अब अपने वोट दे दिया है न तो शांत से घर मे बैठ जाये। अभ्यर्थियों पर मंगलवार को लाठीचार्ज की घटना के बाद विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। जन अधिकार पार्टी ने भी लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार तानाशाह हो गई है। इस सरकार को बेरोजगार युवाओं से कोई मतलब नहीं रह गया है। यदि वो अपना हक मांग रहे हैं तो उन पर बेरहमी से लाठियां बरसाई जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। एसटीईटी में गड़बड़ी और फर्जीवाड़े को जब युवा उठा रहे हैं तो तानाशाह सरकार डंडे के जोर पर उसे दबा रही है। लेकिन जन अधिकार पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। पार्टी पूरी तरह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे नौजवानों के साथ है। पार्टी के कार्यकर्ता उनके लिए सड़क पर भी उतरेंगे। प्रेमचंद सिंह में कहा कि नीतीश सरकार भी जुमलेबाज हो गई है। चुनाव के दौरान 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। अब जब युवा रोजगार मांग रहे हैं तो उनका दमन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इतने बड़े मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं, जबकि उनको अभ्यथियों से सीधा संवाद करना चाहिए था। शिक्षा मंत्री तो हक मांग रहे नौजवानों को सिर्फ घूमा रहे हैं। यह सब सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है। 

गौरतलब है कि 21 जून को शिक्षा विभाग ने एसटीईटी -2019 के बाकी बचे तीन विषयों के रिजल्ट की घोषणा की थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी भड़के हुए हैं। सारा मामला दो वर्ग के बीच फंसा हुआ है। रिजल्ट दो वर्ग ‘क्वालीफाइड एन्ड इन मेरिट लिस्ट’ और ‘क्वालीफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट’ अर्थात ‘उत्तीर्ण हैं और योग्यता सूची में है’ और ‘उत्तीर्ण है ,लेकिन योग्यता सूची में नहीं हैं’ में जारी किया गया है।

संवाददता:-रंजीत ङे की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button