महेंद्र प्रताप, एस एस बी कमान्डेंट अररिया ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

महेंद्र प्रताप, एस एस बी कमान्डेंट अररिया ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

जे टी न्यूज, अररिया:
52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के प्रांगन में गत तीन दिनों से संचालित अंतर समवाय खेल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि श्री महेंद्र प्रताप, कमान्डेंट, 52वी वाहिनी सीमा बल अररिया की उपस्थिति में किया गया । जिसमें बाह्य सीमा कुआरी, आमबाड़ी, सिकटी, लैलोखर, लेटी, मज़रख और मुख्यालय समवाय के कार्मिको ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया| जिसमे सर्वप्रथम 100 दौड़ में प्रथम स्थान – आरक्षी मुकेश, द्वितीय- आरक्षी रोहित कौशिक इसी तरह 03 किलोमीटर दौड़ में प्रथम – आरक्षी मुकेश , द्वितीय – आरक्षी रुपेश कुमार साथ ही वॉलीबाल मैच का फाइनल बाह्य सीमा चौकी कुआरी और आमबाड़ी के बीच खेला गया। जिसमे कुआरी ने 2-0 से आमबाड़ी पर विजय प्राप्त की । इस मैच में पीठासीन अधिकारी श्री आनंद प्रकाश यादव, उप कमान्डेंट, मुख्य निर्णायक उपनिरीक्षक सोमेन , सहायक उप निरीक्षक जीवन सिंह व सहायक की भूमिका में मुख्य आरक्षी राहुल कुमार साथ ही मैच का आँखों देखा हाल मुख्य आरक्षी पवन शुक्ला ने सुनाया एवं फोटोग्राफर की भूमिका आरक्षी राहुल कुमार ने निभाई।साथ ही, मुख्य अतिथि श्री महेंद्र प्रताप, कमान्डेंट, 52वी वाहिनी सीमा बल अररिया ने विजेता टीमों को बधाई और शुभकामनाऐं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

साथ ही साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।साथ ही, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता से जवानों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है और आगे चलकर आनेवाले समय में जवान राष्ट्रीय स्तर पर पहुचकर बल का , जिले का और राज्य का नाम रौशन करेंगे | इस कार्यक्रम में, श्री अनिल कुमार पठानिया, द्वितीय-कमान-अधिकारी 52वी वाहिनी, श्री पी एन सिंह, उप कमान्डेंट, श्री उदय कुमार, उप कमाडेंट, श्री जोशी सागर प्रदीप , उप कमान्डेंट, श्री संदीप आर्य, सहायक कमान्डेंट और बड़ी तादात में बल कार्मिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button