माकपा की बैठक में कई निर्णय

माकपा की बैठक में कई निर्णय

जेटी न्यूज/मधुबनी

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी जयनगर की बैठक वकालत खाना जयनगर में समय से प्रारंभ की गई।
बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड उपेन्द्र यादव तथा पर्यवेक्षक कॉमरेड रामजी यादव, कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद के देख रेख में प्रारंभ हुआ।
पार्टी सचिव कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह ने बैठक में पिछले कार्यो का रिपोटिंग पेश किया गया।
बैठक में पार्टी सदस्यता नवीकरण 2023,जन संगठन की मजबूती के साथ जन समस्याओं को चिन्हित करते हुए वर्तमान समय में किसान को खाद बीच में खाद बिक्रेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर खाद बीच का कालाबाजारी काला चिट्ठा सामने आया है। जिसके खिलाफ जन आंदोलन पर सहमति बनी।
बैठक में पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, शिव कुमार यादव, चन्देश्वर प्रसाद, मो0आविद, मो0अलीहस, पवन कुमार यादव, रत्नेश्वर प्रसाद, सुकेन्द्र प्रसाद,भोला साह, मो0ईसा, राम सागर साह,चमक यादव ने बैठक में अपने विचार रखें।
सर्वसम्मति से तैय हुआ है 31 जनवरी 2023 तक पार्टी नवीकरण करने का लक्ष्य रखा। साथ ही जन आंदोलन पर सहमति बनी।

Related Articles

Back to top button