जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्ब में धरना

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्ब में धरन


जे टी न्यूज़

बेगूसराय : आज बेगूसराय में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्ब में अग्निवीर योजना/GST बिल वापस और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये धरना दिया गया । ज्ञात हो की बिते दिनो कुछ अपराधियों ने जाप के बिहार प्रदेश सचिव बिपिन कुमार यादव के भतीजा राजेश कुमार की हत्या गोली मार कर दिया था जिसमें नामजद अपराधियों में 1,शौरव कुमार उर्फ गोलू कुमार 2 अभीमन्यू कुमार उर्फ टूपाल 3 कन्हैया कुमार 4 रम्ज्योती उर्फ रमेश पासवान 5 अनमोल कुमार इन सभी अपराधियों ने मिल कर दिया था ।और पुलिश किसी भी अपराधी को पकड़ने में बिफल रही वही जिला अध्यक्ष संजय यादव ने बताया की बेगूसराय में आए दिन लगातार हत्या हो रही है और परसासन सोई हुई है ।ईससे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है ।ईस कारन बेगूसराय में ना व्यापारी ना आम आदमी ना ही कोई प्राइवेट सेक्टर सभी जगह लूट हत्या जैसी घटना आम बात हो गयी है ।अगर राजेश के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो हमारी पार्टी उग्र आन्दोलन करेगी ।

बढ़ती महंगाई और ऊपर से ये न्यू GST ,अग्निवीर योजना इन बढ़ती महंगाई से आमजनों को बहुत बड़ी कठीनायों का सामना करना पर रहा है ।महंगाई ये निकम्मी सरकार जल्द से जल्द कम करे और न्यू GST को और अग्निवीर योजना को वापस ले।और बढ़ते अपराध के लिये मै पुलिश कप्तान से आग्रह करना चाहूँगा की जल्द से जल्द अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो । वही प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह ने कहा यह अग्नीवीर योजना और GST बिल इन सबको खत्म करें केंद्र सरकार ।और लगातार समाज में आए दिन बिना किसी कारन वश युवाओं की हत्या होना और पुलिश को अपराधियों को ना पकड़ना इससे जहीर होता है की पुलिश और अपराधी का गठजोड़ है ।जो की बहुत ही शर्मनाक बात है ।वही सेवा दल के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह गौतम ने कहा ये हिटलर साहि सरकार जब चाहे कोई योजना ला के आमजनो को सिर्फ और सिर्फ घुट घुट कर जीने के लिये मजबूर कर रही है।और समाज में अगर युवा छात्र की हत्या होना और अपराधियों को कुछ नही कहना समाज की भी बहुत बड़ी कमजोरियाँ है। अगर समाज एक जुट हो के अपराधियों की जानकारी पुलिश को दे तो अपराधी सलाखों के पीछे होगा और अपराध घटेगा ।वही युवा शक्ति के पूर्व जिला अध्यक्ष अन्जय पासवान ने कहा ईस सरकार में सिर्फ हिदू/मुस्लिम जाती को बटने का काम हुआ छात्र आन्दोलन करे तो उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया जाता है जो की बहुत ही सारमणाक है ।ईस सरकार को महंगाई GST,अग्निवीर योजना को खत्म करना होगा इससे आमजनो को बहुत राहत मिलेगी ।

वही जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा यह सरकार बालू माफिया शराब माफिया ,इन सब के ऊपर कानूनी कर्यबाही ना कर के उससे मिल के रह्ती है जिस कारन अपराध और हत्या की घटना आम हो गई है ।सरकार कोई राहत योजना ना लाके हमेशा गरीबों की कमर तोड़ने बाली योजना लाती है ।वहीं जिला प्रधान महासचिव विजेंद्र जी ने बताया की वर्तमान सरकार न्यू GST लाकर महंगाई और बेलगाम कर दिया है जिससे गरीबों की थाली से रोटी भी गायब हो गई है ।वही प्रदेश महा सचिव दिलिप सिंह ने कहा पुलिश और शराब माफिया का गठजोड़ के कारन अपराध चरम पर है ।वही मजदूर संघ प्रदेश अध्यक्ष बिमल महतो ने कहा सरकार मजदूर बिरोधी है आटा चावल का दाम बढ़ाकर गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया है ।वही मृतक राजेश कुमार के चाचा बिपिन कुमार यादव जाप के बिहार प्रदेश सचिव ने कहा यह सरकार जुम्लेबाज और हिटलर साही और पुन्जिपत्तियों और आडानी अंबानी की सरकार है ईस सरकार को गरीबों के लिये कोई योजना नही देती है जिससे मध्यमवर्गोँ और डेली मजदूरी करने बाले को फायदा हो इनके हरेक योजना से गरीबों को घुट घुट कर जीने पर बिबश कर रही है ईस सरकार ने सारी सरकारी संस्था,सम्पत्ती को प्राइवेटीजेशन कर के बेरोजगारी और भुखमरी संख्या बढी है। अगर सरकार महंगाई और न्यू GST,अग्निवीर योजना को वापस नही लिया तो हम और हमारी पार्टी उग्र से उग्र आन्दोलन करेगी। आज बेगूसराय में अपराध चरम पर कुछ दिन पूर्व राजेश के हत्या में शामिल सभी अपराधी जो फरार चल रहे हैं उन सभी के खिलाफ कुर्की जब्ती की पर्क्रिया जल्द से जल्द हो और स्पीडी ट्रायल के तहत इन सभी अपराधियों को फांसी की सजा हो । जब मैने पुलिश कप्तान बेगूसराय और dgp बिहार से व्हत्साप के जानकारी दिया तो उसने कहा कि जल्द ही अपराधी को राजेश के मोबाइल no जो की 8051406337 का कॉल डिटेल्श के द्वारा छापामारी कर गिरफ्तार किया जायेगा और फरार अपराधी के घर को कुर्की जब्ती का इसका आशवासन दिया गया ।लेकिन अभी तक ऐसा नही हुआ क्यौनकी अपराधियों को पनाह गावँ के ही कुछ आदमी हैं जो उन सभी अपराधी को पनाह देते हैं उनमें से मंचन सिंह ,सुरेश सिंह , महेंद्र सिंह,देवेन्द्र सिंह डीलर, बृजकीशोर सिंह ,हरेराम पासवान ये सभी अपराधियों को अपने घर में पनाह देते हैं ।और ये सभी पनाह गार शराब बेच के अकूत सम्पत्ति बना लिया है ।

 

मैं बिहार सरकार से आग्रह करता हूँ की इन सभी शराब माफिया की सम्पत्ति जब्त करे और अपराधी को पनाह देने और हत्या जैसी घटना करने के लिये युवाओं के उस्काने के लिये उसे सलाखों के पीछे भेंजे ताकि ईस तरह की घटना समाज में ना हो वही बिपिन कुमार यादव ने कहा जो भी ईस अपराधी की सूचना देगा उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जयेगा ।छात्र राजेश कुमार की हत्या से गावँ बाले काफी गुस्से में है और काफी रोष भरा हुआ है ।राजेश के परिवार बाले का कहना है अब तो ऐसा समय आ गया है की कोई पुरा परिवार कहीं जाने से भी डरेगा जिस तरह से बिना डरे हत्या कर दिया जाता है ।अगर राजेश कुमार के हत्यारों को फांसी की सजा के लिये हम सभी परिवार हाईकोर्ट से लेके सुप्रिम कोर्ट तक जायेंगे और मैं पुरा परिवार पुलिश कप्तान से मांग करता हूँ की फरार अपराधी के घर की कुर्की जब्ती जल्द से जल्द करें ।वही मौके पर मुकेश कुमार ,नगीना महतो,सिकंदर महतो,राहुल कुमार राज,मिट्ठू कुमार,मुकेश कुमार,पिंटु कुमार,राजा कुमार,रजनीश जी,अमन कुमार,लक्षमि महतो,अरविंद यादव,रामप्रीत सिंह,बिजय कुमार,प्रियांशु कुमार,एवं जाप के सैकरो कार्यकर्ता और कैथमा वार्ड 19के सैकड़ौ ग्रमीण उपस्थित थे ।।

Related Articles

Back to top button