*सहरसा – अमृतसर के बीच चलाई जाएगी विशेष गाड़ी*

*सहरसा – अमृतसर के बीच चलाई जाएगी विशेष गाड़ी*

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर ::पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के रेल प्रशासन ने सहरसा स्टेशन पर पंजाब प्रांत की ओर जाने वाले यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सहरसा – अमृतसर के बीच एक तरफा विशेष गाड़ी चलाये जाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दिनांक 16.06.2022 को सहरसा से 08 : 45 बजे प्रस्थान करेगी तथा सिमरी बख्तियारपुर (09.01/09 :03), कोपरिया (09:11 / 09:13), मानसी (10.03 / 10.05), खगड़िया (10:15 / 10:17), लखमीनिया (10:34 / 10:36), बेगुसराय (10:54/10:56), बरौनी (11:25/11:35), बछवाड़ा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, भटनी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैन्ट, राजपुरा, सरहिन्द, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर सिटी होते हुए 17 : 00 बजे अमृतसर पहुँचेगी। इस गाड़ी में 22 सामान्य श्रेणी तथा 02 एसएलआर सहित 24 कोचों का समायोजन होगा। इस गाड़ी में यात्रा हेतु कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button