डेंगू को लेकर सख्त हुई सरकार

डेंगू को लेकर सख्त हुई सरकार l
जे टी न्यूज़

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा बयान एनएमसीएच के अधीक्षक को निलंबित किए जाने मामले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विरोध पर कहा कि गलत डॉक्टरों का पक्ष नहीं लेना चाहिए उन्होंने कहा कि एनएमसीएच के अधीक्षक को यह जानकारी नहीं है कि अस्पताल में डेंगू का वार्ड कहां है तो समझ गए कि वह कैसे अधीक्षक हैं

 उन्होंने कहा कि गलत डॉक्टरों का पक्ष नहीं लेना चाहिए जिनको जहां जाना है जाए यह जनता की सरकार है और मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि जनता की सरकार है हम जनता के लिए हैं उन्होंने स्पष्ट कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पहले कभी क्यों नहीं कहा कि 700 से ज्यादा डॉक्टर फरार हैं वेतन ले रहे हैं उन पर कार्रवाई करने के लिए आज हमारे आने के बाद उन पर कार्रवाई हो रही है तो इस तरह से पक्ष नहीं चलेगा और गलत लोगों का पक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को नहीं लेना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर आज से विशेष अभियान की शुरुआत कर दी गई है और हम लोगों से अपील कर रहे हैं किस तरह बढ़ते हर मोहल्ले में हर गली में हर घर फागिंग की व्यवस्था की जा रही है और यही कारण है कि आज से पूरी व्यवस्था को और युद्ध स्तर पर चलाने के लिए विशेष निर्देश के तहत से युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही हैl

Related Articles

Back to top button