थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में हसनपुर में चला वाहन चेकिंग अभियान। 

 

जेटी न्यूज

 

हसनपुर :- गुरुवार को सुबह से ही बाजार के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में हसनपुर में चला वाहन चेकिंग अभियान। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक के मास्क व दो चक्के वाहन की डिक्की व चार चक्के वाहन की डिक्की की जांच की गई,साथ ही सवार चालक के कमर की भी जांच की जा रही थी। जिससे बिना लाइसेंस वाले चालकों में हड़कंप मच गया। जांच के क्रम में मुख्य रूप से वाहन के कागजात, जूता, हेलमेट की जांच की जा रही थी। जिसके कागजात में कमी पाई गई उनसे जुर्माना वसूला गया। साथ ही मास्क की अनिवार्यता को लेकर भी शक्ति दिखाई गई। इस दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों व चालकों को बिना मास्क नही निकलने की सलाह दी। थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों से हेलमेट के प्रयोग करने व कोरोना से बचाव हेतु मास्क के प्रयोग करने की अपील करते हुए खुद को सुरक्षित रहने को कहा। मौके पर अनि अजीत कुमार,विशाल कुमार सिंह,सअनि जित्तू प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button