डीलरों के हड़ताल के कारण जनवरी माह का वितरण हो रहा प्रभावित

डीलरों के हड़ताल के कारण जनवरी माह का वितरण हो रहा प्रभावित

जे टी न्यूज, केसरिया/पू०च०:

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण माह जनवरी का राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित प्रखण्ड क्षेत्र के 33897 राशनकार्डधारी जनवरी माह के राशन के लिए भटक रहे हैं। बताया जा रहा है कि मार्जिन मनी बढ़ाने सहित अपनी विभिन्न माँग के समर्थन में जनवितरण प्रणाली विक्रेता एक जनवरी से हड़ताल पर हैं। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर यह हड़ताल किया गया है। जिसका प्रखण्ड के विक्रेता समर्थन करते हुए वितरण बंद किये हुए हैं। विभागीय वेबसाइट के अनुसार प्रखण्ड क्षेत्र में 102 जनवितरण प्रणाली विक्रेता हैं। रविवार की दोपहर तक प्रखण्ड क्षेत्र में जनवरी माह का वितरण मात्र 1.23 प्रतिशत हुआ था। विभाग ने वर्तमान माह के खाद्यान वितरण के लिए तीन जनवरी से ई-पॉश खोल दिया है।

वहीं राज्य खाद्य निगम के गोदाम से प्रखण्ड क्षेत्र के करीब 70 फीसदी डीलरों को अनाज की आपूर्ति कर दी गई है। लेकिन वितरण शुरू होने के पाँच दिन बाद भी वितरण धीमा होना हड़ताल के समर्थन को दर्शाता है। एसोसिएशन के प्रखण्ड अध्यक्ष भोला राय की मानें तो जब तक लंबित माँग सहित अन्य माँग पर सरकार विचार नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इधर, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने कहा कि हड़ताल की सूचना मिली है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि से वार्ता कर बहुत जल्द खाद्यान का वितरण शुरू कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button