इच्छित बंदियों को लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल की ओर से मिलता है निःशुल्क विधिक सहायता : विनय कुमार ठाकुर

इच्छित बंदियों को लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल की ओर से मिलता है निःशुल्क विधिक सहायता : विनय कुमार ठाकुर

जे टी न्यूज, अररिया:

जेल में बंद सज़ावार व विचाराधीन बंदियो को विगत तीन महीनों से डीएलएसए के लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता मिल रहा है।

लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल के चीफ सह वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने उपस्थित सज़ावार व विचाराधीन बंदियो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराया।

वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क विधिक सेवा प्राधिकार के धारा 12 के तहत इच्छित बंदियों को केंद्र की ओर से निशुल्क विधिक सेवा प्रदान की जाती है.

सरकार की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है कि आर्थिक एवं असक्षम व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रह सके।

Related Articles

Back to top button