डीएम डॉ0 देवरे ने झंझारपुर पहुँच कर बिधान सभा चुनाव के मद्देनजर की समीक्षा बैठक

 

कई अधिकारियों को लगाई फटकार

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

जिलाधिकारी डा. निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में किसान भवन परिसर में 38, झंझारपुर विधानसभा एवं आंशिक रूप में 37 राजनगर विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में झंझारपुर विधानसभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं राजनगर विधानसभा में झंझारपुर अनुमंडल के अंदर पड़नेवाले अंधराठाढ़ी प्रखंड के सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने एक एक करके सेक्टर पदाधिकारियों से बारी बारी से चुनाव संबंधित सवाल पूछे। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बीयू, सीयू और वीवीपैट को जोड़ने और मशीन सीलिंग करने के संबंध में पूछा तो कोई सही जानकारी दे रहा था और कोई अटक जा रहा था। राजनगर के एक सेक्टर मजिस्ट्रेट जो आवास सहायक है, उनसे भी डीएम के सवाल पूछा, मगर संतुष्टि लायक जबाव नहीं दिया तो डीएम ने उन्हें समीक्षात्मक बैठक से निकलने का आदेश दिया। इतना ही नहीं, बर्खास्तगी तक की चेतावनी भी दी। इसी तरह उन्होने समीक्षात्मक बैठक की। थानाध्यक्षों संग निरोधात्मक कार्रवाई, अपराधियों की धर पकड़ सहित अन्य सवाल डीएम ने अधिकारियों से पूछे और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसपी डा. सत्यप्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस प्रीति, डीएम के ओएसडी सुरेन्द्र राय, एसडीएम शैलेश कुमार चैधरी, डीएसपी आशीष आनन्द सहित अन्य उपस्थित थे। देर संध्या तक डीएम व अधिकारियों की समीक्षा बैठक चल ही रही थी।

Website Editor : – Neha Kumari

Related Articles

Back to top button