महादलित बस्ती में सड़क और नाला नहीं होने से स्थानीय विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। …..सड़क नहीं तो वोट नहीं, नाला नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए, ग्रामीणों का भारी विरोध।

 

जेटी न्यूज।

 

बैरिया(पश्चिम चंपारण):- स्थानीय

 

प्रखंड के सिसवा सरैया पंचायत के महादलित बस्ती वार्ड नंबर 7 के ग्रामीणों ने अपने वार्ड में विकास नहीं होने से नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने की बात बैनर के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 5 वर्ष बीत गए , लेकिन इन 5 वर्षों में स्थानीय विधायक द्वारा भी कोई कार्य नहीं कराया गया। जिसके कारण आज तक हमारे गांव में पक्की सड़क नहीं बनी न हीं नाली का ही व्यवस्था हो पाया है, जिससे पानी का निकास हो । वर्षा के दिनों में कई दिनों कच्ची सड़क पर जलजमाव हो जाता है जिसे और भी परेशानी बढ़ जाती है , लेकिन आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई । जब भी चुनाव आता है, तो प्रत्याशी और उनके प्रचारक कार्यकर्ता यहां आते हैं, और विकास के नाम पर वोट मांग कर चले जाते हैं, लेकिन वोट बीतने के बाद कोई विकास का कार्य नहीं करते यहां तक की वह मिलने भी नहीं आते हैं जिसे नाराज सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से इस बार के विधानसभा में वोट नहीं देने का एलान किया। वहीं विधान सभा क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद का विरोध लोगों द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में अवध राम, राजकुमार राम, कृष्णा राम, रविशंकर कुमार, विश्वजीत कुमार, बबलू कुमार, सतन कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button