विधायक ने एनएच जाम किया

जेटी न्यूज

समस्तीपुर ::- समस्तीपुर जिले के ताजपुर मैं किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल ताजपुर ने भी ताजपुर के मुख्य पथ NH 28 को जाम कर दिया।जाम का नेतृत्व प्रखंड राजद अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू एवं युवा अध्यक्ष नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने बताया कि यह काला कानून देश की बहुसंख्यक आबादी के सपनों को तोड़ने की साज़िश है इस कानून से कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा तथा कूषि पर मुठ्ठी भर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा।

 

इस मौके पर राजद के युवा प्रदेश सचिव नुरूजोहा आफो,जिला महासचिव तबरेज आलम, फ़ैज़ अकरम उर्फ बच्चा बाबू, सुंदरेश्वर राय, युवा उपाध्यक्ष महताब आलम विक्की,जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशिफ एकबाल, विष्णु देव सिंह, रजनीश यादव,चमन यादव के साथ महागठबंधन सहयोगी दलों के नेता में सुरेंद्र सिंह, रामप्रीत पासवान, अब्दुल मालिक ,वंदना सिंह आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button