ताजपुर:वार्ता का रास्ता खुला है पर आंदोलन हटाने की धमकी के आगे नहीं झुकेगी माले- सुरेन्द्र।

अमरदीप नारायण प्रसाद।

भीषण ठंढ़ एवं प्रशासनिक धमकी के बाबजूद चौथे दिन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन जारी
* प्रखंड कमिटी ने जिला सचिव के नेतृत्व में बैठक कर एफआईआर होने तक आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय।
भीषण ठंढ़ एवं प्रशासनिक धमकी के बाबजूद प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का बुधवार से शुरू घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन जारी रहा. इस दौरान बीडीओ- सीओ से कई दौर की वार्ता हुई पर पांडे पोखर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा पर एफआईआर करने की जारी गतिरोध के बीच वार्ता असफल रहा. इस दौरान बीडीओ- सीओ- थाना प्रभारी द्वारा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार से टेलीफोन पर वार्ता कर आंदोलनकारियों को समझाने के लिए आने को कहा गया. माले जिला सचिव ने आंदोलन स्थल पर आकर पहले उपस्थित पार्टी सदस्यों की राय ली फिर प्रखण्ड कमिटी की बैठक कर सभी सदस्यों को बारी- बारी से सुना.

तमाम सदस्यों ने एकजुट होकर कहा कि मातृ वंदना योजना में लूट- भ्रष्टाचार की जांच कर कारबाई की बात बीडीओ- एसडीओ- आईसीडीएस ने कहा था पर पर करीब 5 महीने बीतने को है, कारबाई करने के बजाए जदयू- भाजपा सरकार के दबाव में सभी अधिकारी चुप्पी साध पड़े हैं. ऐसे में पांडे पोखर फर्जीवाड़ा पर जांच के बाद कारबाई का अधिकारियों का आश्वासन छलावा लगता है. सदस्यों ने एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने इस निर्णय से बीडीओ- सीओ को अवगत कराएंगे. मौके पर प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, जितेंद्र सहनी, चांद बाबू, अरशद कमाल बबलू, राजदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, बासुदेव राय, संजय शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, कैलाश सिंह, अनीता देवी, शंकर सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button