बढ़ते अपराध के खिलाफ एआईएसएफ तेघड़ा अंचल के कार्यकर्ताओं ने निकला प्रतिरोध मार्च किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

बढ़ते अपराध के खिलाफ एआईएसएफ तेघड़ा अंचल के कार्यकर्ताओं ने निकला प्रतिरोध मार्च किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

जे टी न्यूज़, बेगूसराय

एआईएसएफ तेघड़ा अंचल परिषद के द्वारा पिपड़ा दोदराज सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं चिल्हाय कोषाध्यक्ष अंकीत कुमार के नेतृत्व में रामेश्वर भवन से सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया यह मार्च अपने विभिन्न मांगों के संबंध में गगन भेदी नारे लगाते हुए तेघड़ा बाजार मुख्य मार्ग होते हुए मैन चौक पर पहुंच कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सभा में तब्दील हो गया इस सभा की अध्यक्षता छात्र नेता मोहम्मद इरशाद एवं संचालन गौरा दो के अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ तेघड़ा अंचल सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी ने कहा बितो दिनों बछबारा प्रखंड के गोधना गांव निवासी 11 वर्षीय नावालिग छात्रा पुनम कुमारी एवं झूठ का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार अविनाश झा का निर्ममतापूर्वक हत्या कर दिया गया आए दिन बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है लेकिन सरकार और प्रशासन हाथ पैर जोड़कर बैठी हुई है इसका मतलब है ये लोग अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं बेगूसराय जिले के बछबारा प्रखंड अंतर्गत गोधना गांव के छात्रा का अपहरण कर पहले उनके साथ दुराचार किया गया फिर उनकी हत्या कर दी गई लेकिन आजतक अपराधी को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि अपराधियों के साथ प्रशासन का सांठगांठ है थाना में अपराधियों को सम्मान पूर्वक बैठाया जाता है अपराधियों से प्रशासन के लोग मोटारकम लेकर उनका संरक्षण करने का काम कर रही है जिसे एआईएसएफ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा छात्रा रुपम कुमारी के हत्यारे को गिरफ्तार कर उचित कारवाई करे अन्यथा एआईएसएफ आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगा।

 


जिला परिषद सदस्य प्रिंस कुमार एवं सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से कहा छात्रों के उपर जो अत्याचार किया गया है इसका मैं निंदा करते हुए इस सभा में बहन रूपम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम संकल्प लेते हैं जबतक अपराधियों को करी सजा नहीं हो जाती है उस समय तक हमलोग लड़ते रहेंगे हम प्रशासन से मांग करते हैं आगे कोई छात्रों पर अपराधियों के द्वारा जुल्म नहीं किया जाए इसलिए असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनपर कारवाई करें तथा सभी पत्रकार साथियों की सुरक्षा की गारंटी करें।

इस सभा के माध्यम से हम यह भी मांग दोहराते हैं जिस लड़ाई को एआईएसएफ वर्षों से लड़ते आ रहा है कि कोई भी छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दुर नहीं जाना पड़े इसलिए अविलंब तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज एवं बेगूसराय जिले में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करें अन्यथा एआईएसएफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर मोहम्मद तौशिफ रेजा,सिनू कुमार, निशांत कुमार, मोहम्मद अबु साईद,मोहम्मद साहाबुल,रामशंकर पाठक, रौशन कुमार, विष्णु कुम,देव कुमार, जितेंद्र कुमार, अली जौहर,मोहम्मद सैफुल इस्लाम, रोहित देव,विशाल कुमार, अंकीत कुमार, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद शाहाबुल,धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button