बच्चे हो रहे कुपोषण का शिकार, हर 4 में से 1 की हो रही मौत ।
बच्चे हो रहे कुपोषण का शिकार, हर 4 में से 1 की हो रही मौत .
समस्तीपुर ::-जिले में कुपोषण के कारण 4 बच्चों में से एक की हो रही है रोजाना मौत, यह समस्तीपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं समस्तीपुर के जिला अधिकारी का मौन रहना भी कई प्रश्न खड़ा करता है। समस्तीपुर जिला कुपोषण का शिकार होने की चर्चा है। वहीं तमाम सदर अस्पताल के महिला और पुरुष सरकारी अस्पताल में ससमय नहीं आते बल्कि शहर में निजी क्लीनिक खोलकर अस्पताल के बदले अपने हाथ दलालों के माध्यम से ले जाने की सूचना है। समस्तीपुर के सदर अस्पताल में महा जंगलराज कायम हो चुका है। समस्तीपुर जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी भी सदर अस्पताल के डॉक्टरों के सामने घुटने टेके नजर आते हैं। अगर बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं और उनकी मौत हो रही है तो इसका सबसे बड़ा कारण गांवों में जो आशा को रखा गया है वह है। समेकित बाल विकास परियोजना के अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी की कमजोरी से यह नजारा देखने को मिल रहा है। क्योंकि समेकित बाल विकास परियोजना के अधिकारी जो कुपोषण के लिए राशि आती है उसका बंदरबांट किए जाने की चर्चा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सुविधा से भी यह जच्चा और बच्चा दोनों वंचित हैं। वहीं सरकार द्वारा बहाल किए गए आशाओं में कमी देखी गई है कि वह ढंग से अपने कार्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिस कारण बच्चों की मौत हो रही है। अगर इसका विश्लेषण देखना है तो राज्य स्वास्थ्य समिति के साइट पर देख सकते हैं।