इंटरमीडिएट परीक्षा समीक्षा की बैठक की गई

 

जेटी न्यूज

मोतिहारी।पु0च0

मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट परीक्षा मैट्रिक परीक्षा कोविड-19 टीकाकरण नगर विकास विभाग के कार्यों एवं धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया।प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने कोविड-19 के टीकाकरण को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने एवं पल्स पोलियो टीकाकरण एवं इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण को सुचारू रूप से कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन को दिया।नगर विकास विभाग के समीक्षा के क्रम में सभी नगर निकाय को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु आवश्यक व्यवस्था करने एवं कूड़ा डंपिंग के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश नगर विकास विभाग के सचिव ने दिया।सचिव सहकारिता विभाग ने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया । धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को 21 फरवरी के पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया।सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण ने पात्र लाभुकों को राशन कार्ड देने का निर्देश दिया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ,पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ,सिविल सर्जन ,नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button