*प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया ने विषहर स्थान में नागपंचमी के शुभ अवसर पर लोग के साथ नागपूजा में शामिल हुई। समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
🔊 Listen This News समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया ने अपने गृह पंचायत मालपुर पुरवारी पट्टी स्थित विषहर स्थान में नागपंचमी के अवसर पर गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार के साथ नागपूजा में शामिल हुई। इस अवसर पर मेला देखने हेतु आस […]
समाचार संपादक रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया ने अपने गृह पंचायत मालपुर पुरवारी पट्टी स्थित विषहर स्थान में नागपंचमी के अवसर पर गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार के साथ नागपूजा में शामिल हुई। इस अवसर पर मेला देखने हेतु आस पास के क्षेत्र से भारी संख्या में महिला पुरुषों का जनसैलाब उमर पड़ा।
वहीँ रालोसपा नेत्री स्वीटी प्रिया ने मुख्य पुजारी से प्रसाद ग्रहण कर सर्पों के राजा नाग देवता को अपने गले में लगाई। इस अवसर पर मुख्यरूप से रालोसपा नेत्री स्वीटी प्रिया के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता वरीय अधिवक्ता विनोद समीर,
मालपुर पंचायत के मुखिया महेश्वर राम, पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी, रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष सरस्वती देवी, युवा अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, मो० वकील अहमद, मो० फैज, जदयू नेता रंजीत मेहता आदि लोग मौजूद थे। वहीँ सशस्त्र पुलिसबल के गश्ती दल भी तैनात था।