राष्ट्रीय सेवा योजना, ए. एन. डी कॉलेज शाहपुर पटोरी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना, ए. एन. डी कॉलेज शाहपुर पटोरी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना, ए. एन. डी कॉलेज शाहपुर पटोरी के तत्वावधान में 21 जून,2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योगा कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जयशंकर प्रसाद के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस अवसर पर डॉ प्रसाद ने उपस्थित छात्रों को योग से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दिये. डॉ प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग नियमित रूप से कीजिये. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों ने योगाभ्यास किया .

 

डॉ प्रसाद ने मानव जीवन के सर्वांगीण विकास में योग के अमूल्य योगदान को भी रेखांकित किया साथ ही भारत में योग की उत्पत्ति से लेकर इसके उत्कर्ष तक के सफर की संक्षिप्त जानकारी दिये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर गंगेश कुमार, श्याम लाल सिंह, आनंद कुमार चौरसिया, गणेश राम, राज कपूर सिंह, डॉ. दशरथ राय, रूपेश कुमार, अजय कुमार अमरेश कुमार, रामनाथ राम, संजय कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के स्वयं सेवक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button