कोरोना आपदा के बीच लालू यादव को लगा झटका झंझट की तपतिष करती रिपोर्ट

पैरोल पर जेल से बाहर निकलने की उम्मीद अब हुई खत्म

कोरोना आपदा के बीच लालू यादव को लगा झटका झंझट की तपतिष करती रिपोर्ट

पैरोल पर जेल से बाहर निकलने की उम्मीद अब हुई खत्

 

संजीव मिश्रा

देवघर/रांची :
झारखंड के जेलों में कोरोना महामारी न फैले इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक हुई। तय हुआ कि आर्थिक आपराधिक और सात साल से ज्यादा सजा वालों को पैरोल नहीं दी जाएगी।

वहीं गंभीर आपराधिक मामलों को छोड़ सात साल की कम सजा वाले कैदियों की पैरोल का विरोध सरकार कोर्ट में नहीं करेगी। उन मामलों में संबंधित कोर्ट ही निर्णय ले सकती है ।

उच्च स्तरीय बैठक के बाद लालू प्रसाद के पैरोल पर चल रहा संशय थम गया है। आर्थिक अपराध का आरोपी होने के कारण लालू प्रसाद को पैरोल नहीं मिल पाएगा। बैठक में हाईकोर्ट के जस्टिस एससी मिश्रा, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, जेल आईजी शशि रंजन व डालसा के सचिव मौजूद थे।

झारखंड के जेल आईजी शशि रंजन ने बताया की कोरोना को लेकर जेलों में भीड़ को देखते हुए , सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था की सात साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जाए।

ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। बरहाल जो भी हो इस फैसले से अब लगभग राजद सुप्रीमो की रिहाई अब लगभग खत्म ही हो गयी है ।

 

Related Articles

Back to top button