फाइनल मैच में छतौना की टीम ने चकमुज़फ्फर को हरा कर बनी विजेता

न्यूज़:- गोविन्द कुमार नावकोठी(बेगुसराय):- नावकोठी प्रखण्ड के छतौना गांव में गुरुवार को छतौना और चकमुज़फ्फर के बीच सीपीएल 2020 का फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया । यह मैच 20 – 20 ओवर का हुआ । चकमुज़फ्फर की टीम ने टॉस जीतकर पहले ब्लेबाज़ी की और छतौना की टीम को 160 रन का लक्ष्य दिया। छतौना की टीम 12 ओवर तक काफी दबाब में रही जिसमे छतौना के टीम द्वारा सर्फ 69 रन बनाया गया और 5 विकेट गिरे लेकिन बेस्टमेन रामप्रीत ने अपने बल्ले की असर गेंद पर दिखायी और 21 गेंद 52 रन दिया । फिर मैच काफी रोमांचक हो गया और हेमंत और सोनू की साझेदारी से छतौना की टीम विजेता रही । वही कप्तान रितेश कुमार(बुधो) ने कहा कि मैन ऑफ द मैच रामप्रीत को और मैन ऑफ द सीरीज नीतीश को दिया गया । उन्होंने कहा कि 12 ओवर में ही 5 विकेट गिरने से हमे लगा कि हम मैच हार जायेगे लेकिन रामप्रीत ने 21 गेंद में 52 रन बनाकर खेल की दिशा को ही बदल दिया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को जीत का कप दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद आज़ाद सहनी ,लोजपा के जिला युवाअध्यक्ष घनश्याम , पूर्व पंचयात समिति प्रतियाशी राकेश कुमार केशरी, सुधीर सिंह ,प्रभाकर कुमार(सीताराम सिंह) ,जयप्रकाश सिंह ,प्रसन्न कुमार डाबर खान, सरपंच सुधीर सिंह आदि लोग मौजूद थे ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button