श्री शतचंडी महायज्ञ जल यात्रा में श्रद्धालुओं ने लिया जमकर भाग

यज्ञ प्रारंभ 9 मई. 2024 व पूर्णाहुति 17 मई.2024 को होगा

श्री शतचंडी महायज्ञ जल यात्रा में श्रद्धालुओं ने लिया जमकर भाग

यज्ञ प्रारंभ 9 मई. 2024 व पूर्णाहुति 17 मई.2024 को होगा

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड व पंचायत करगहर स्थान मां काली मंदिर के पास श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया। शतचंडी महायज्ञ जल भरी में श्रद्धालुओं ने लिया जमकर भाग। लालजी पांडेय कृष्णा पांडेय मुन्ना पांडेय गोविंद पांडेय बजरंगी पांडेय छोटू पांडेय चंद्रप्रकाश पांडेय शुभम पांडेय रवि पांडेय कलश स्थापना के लिए बक्सर से जल लेकर जयकारे लगाते हुए बाबा सिद्धेश्वर नाथ दरबार स्थानीय (शिव मंदिर) पहुंचे। इधर श्री शतचंडी महायज्ञ परिवार के गणमान्य लोग सभी श्रद्धालुओं के साथ झंडा बैनर गाड़ी लिए हुए मां काली स्थान से सोनी रोड पांडेय पुल दक्षिण मुहल्ला रीवा पथ से थाना होते हुए स्थानीय शिव मंदिर पहुंचे। जहां गांव की महिलाएं बूढ़े बच्चे जवान सभी मौजूद थे। सभी के जयकारा से मंदिर परिसर गूंज उठा। पुनः जल यात्रा बाबा सिद्धेश्वर नाथ स्थानीय(शिव मंदिर) से प्रारंभ होकर थाना पुल बाजार पांडेय पुल से सोनी रोड होते हुए मां काली स्थान पहुंचे। यज्ञ में मनोरंजन के सभी साधन भी उपलब्ध रहेंगे। यज्ञ में प्रवचन कर्ता रमेश मृदुल विष्णु दत्त शास्त्री व जयंती शास्त्री रांची के द्वारा सुबह व शाम में प्रवचन होगा।

मौके पर गणमान्य लोग पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गोपाल पांडेय गिरीश नारायण तिवारी सामाजिक पुरोधा सुनील तिवारी साधु पांडेय उर्फ छोटन झारखंड पांडेय रामप्रवेश पांडेय विजय पांडेय शंभू सिंह राधेश्याम मिश्रा सदस्य सत्यम पांडेय डॉक्टर विपिन पांडेय वेद प्रकाश पांडेय प्रिंस पांडेय गोविंद पांडेय तेजस्वी पांडेय मोनू पांडेय कुंदन पांडेय चंदन पांडेय राहुल पांडेय आलोक पांडेय नंदू पांडेय विशेश्वर पांडेय बजरंगी पांडेय मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू राजेश कुमार उर्फ राजेश्वर मिथिलेश पांडेय महंत पांडेय बिंदी पांडेय जितेंद्र पांडेय दयाशंकर पांडेय कुशनाथ सिंह प्रखर वक्ता दीपक रंजन वर्मा टिंकू पांडेय संतोष यादव के साथ सभी सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि व श्रद्धालुगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button