*पीपी मोड में झारखंड के सभी जिलों में रेडियोलोजी विभाग में कामकाज शुरू*

जे टी न्यूज
देवघर।झारखंड सरकार की ओर से एक नई पहल की गई है।जिसमें हैल्थमेप डायग्नोस्टिक्स झारखंड सरकार के साथ से पीपीपी मोड में झारखंड के सभी जिलों में रेडियोलोजी विभाग में काम कर रहे है, जो कि झारखंड के 22 सदर अस्पताल ओर 3 मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत सी टी स्कैन मात्र 900 रुपये से शुरू है जबकि अल्ट्रसाउंड मात्र 323 रु में वहीं प्राइवेट क्लीनिक में 1000 से 1200 रु तक का चार्ज लिया जाता है,

डिजिटल एक्स रे मात्र 60 रु से शुरू जबकि प्राइवेट क्लीनिक में 300 रु से 350रु तक का चार्ज लिया जाता है यहां पर सुविधा काफी कम दामो में किया जाता है और बी पी एल मरीजो का ओर जे एस एस के के मरीजो का एक दम मुफ्त जांच किया जाता है,लेकिन इसके लिए जिला के स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदाधिकारियों का आदेश की जरूरत होती है, जो कि देवघर के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदेश नही दिया जा रहा है,इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग देवघर को जनवरी महीने से लगातार चिट्ठी लिखा गया है लेकिन इसमें कोई अमल नही किया गया है,

बता दें कि जब यह सुविधा झारखंड के सभी सदर अस्पताल में इनके विभाग के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध है तो देवघर में क्यो नही, जैसे कि सदर अस्पताल दुमका, सदर अस्पताल गोड्डा,सदर अस्पताल पाकुड़,सदर अस्पताल साहिबगंज ,सदर अस्पताल जामताड़ा ,सदर अस्पताल गिरिडीह, पी एम सी एच धनबाद, रिम्स रांची,सदर अस्पताल कोडरमा हजारीबागमेडिकल कॉलेज,पलामू मेडिकल कॉलेज,सदर अस्पताल खूंटी, सदर अस्पताल रामगढ़, सदर अस्पताल गढ़वा, इन सभी जिलों में हैल्थमेप के द्वारा बी पी एल एवं जे एस एस के के मरीजो को मुफ्त सुविधा उपलब्ध है लेकिन देवघर के स्वास्थ्य विभाग इसके बारे में कोई अमल ही नही कर रहे है,जिसके कारण देवघर में आये गरीब मरीज अत्याधुनिक तकनीक का सुविधा नही ले पा रहे हैं, जिसके वजह से मरीजो को इलाज कराने के लिए काफी परेशानी हो रही है,

Related Articles

Back to top button